सिलीगुड़ी: दक्षिण बंगाल से अधिक ठगी उत्तर बंगाल की जनता की हुई है. सारधा के साथ आधा दर्जन चिट फंड कंपनियों ने करोड़ों का चूना लगाया है.
श्यामल सेन जांच कमेटी 10 मई से शुरू होकर 29 जून तक माटीगाढ़ा स्थित हिमांचल बिहार में अस्थायी शिविर लगाकर मामले की जांच करेगी. एजेंट और निवेशक आवेदन इस जांच कमेटी को दे सकते हैं.
सारधा चिटफंड घोटाले के बाद राज्य सरकार ने पूर्व न्यायाधीश श्यामल सेन के नेतृत्व में जांच आयोग का गठन किया था. उत्तर बंगाल में कल से जांच आयोग अपना काम शुरू करेगा. सारधा चिटफंड सहित अन्य चिटफंड कंपनियों के शिकार लोग यहां अपना आवेदन जमा करा सकते हैं.