सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि डाबग्राम-फूलबाड़ी तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष प्रमाणिक ने फूलबाड़ी स्थित पीएचई (वाटर ट्रिटमेंट प्लांट) के 6 सिक्यूरिटी गार्डो को नौकरी छोड़ने की धमकी दे रहे हैं.
इसके लिए देवाशीष ने तृणमूल कांग्रेस के लेटर पैड के मारफत इन 6 सिक्यूरिटी गार्डो को नौकरी से निकालने के लिए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को एक चिट्ठी भी दी है. श्री गोस्वामी ने बताया कि 2010 से सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे मालदा जिले के कालियाचक निवासी मोहम्मद अब्दुल मजीद, पानीहुल हुसैन, मोहम्मद इमामुल, सालेक शेख, अपुर रजक व सहीनुल शेख को नौकरी से निकाल कर फूलबाड़ी के ही तृणमूल कांग्रेस के 6 कार्यकर्ताओं को उनकी जगह नियुक्त करने की साजिश रची जा रही है.
श्री गोस्वामी ने कहा कि पांच साल से नौकरी कर रहे इन 6 सिक्यूरिटी गार्डो को नौकरी से निकाला गया, तो हम वृहत्तर आंदोलन करेंगे. साथ ही उन्होंने पूरे बंगाल में पीएचई के सिक्यूरिटी गार्डे व अन्य कर्मचारियों के साथ सरकार द्वारा शोषण किये जाने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि इन्हें आज तक स्थायी एवं सामाजिक सुरक्षा नहीं दी गई. इन सिक्यूरिटी गार्डो व कर्मचारियों को टेंडर के मारफत क्रमश: एजेंसी एवं ठेकेदारों के द्वारा नौकरी दी जाती है. श्री गोस्वामी ने कहा कि यूटीयूसी के बैनर तले कई बार इन्हें स्थायी करने एवं न्यूनतम वेतन 15 हजार रुपये करने की मांग की, लेकिन सरकार ने आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया. प्रेस वार्ता के दौरान संयुक्त महासचिव सुब्रत गुप्त व दिनेश महंत ने भी मीडिया को संबोधित किया.