सिलीगुड़ी: उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आज एक ऋण धारक की संपत्ती कुर्क कर लिया. बैंक के अधिकारियों ने प्रधान नगर थाना की पुलिस के सहयोग से तीन नंबर वार्ड के गुरूंगनगर निवासी व पेशे से व्यापारी संदीप प्रसाद साह का घर दखल कर लिया. घर में रह रहे परिजन व रिश्तेदारों को अचानक बेघर होना पड़ा. घर के सभी सामान बाहर कर दिये गये.
बैंक सूत्रों के अनुसार, व्यापारी पिछले कई दिनों से ही फरार है. उत्तर बंग क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक (रिजनल) भवेश इन्द्र ने बताया कि संदीप ने 2011 में बैंक की प्रधान नगर शाखा से 10 लाख रुपये कर्ज लिया था. इसके बदले में संदीप ने अपने मकान व जमीन के दस्तावेज बैंक के पास गिरवी रखी थी. बीते साल जुलाई महीने से वह बैंक को ब्याज देना बंद कर दिया. इस बाबद उसे कई बार बैंक से नोटिस दी गई. लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बाध्य होकर बैंक को आज संदीप की संपत्ति कुर्क करनी पड़ी.
यह कदम उठाने से पहले बैंक ने सभी औपचारिकताएं पूरी की है. इसके पहले संदीप के इस मकान की नीलामी की भी कोशिश की गई थी, लेकिन मकान पर कब्जे जमाये बैठे उसके रिश्तेदार व परिजनों के कारण लोगों ने मकान लेने से इंकार कर दिया था. श्री इन्द्र ने बताया कि आज जब संदीप को मकान कुर्क किये जाने की खबर लगी है तो वह किसी रिश्तेदार के माध्यम से हमें यह सूचना भेजी है कि कुल बकाये रुपये का पचास फीसदी कल तक बैंक में जमा करवा देगा. बैंक की इस मुहीम के दौरान प्रधान नगर थाना के इंस्पेक्टर तपन भट्टाचार्य के अलावा मजिस्ट्रेट एसवाई चौधरी एवं बड़ी संख्या में बैंक अधिकारी मौजूद थे.