22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ब्रांड इंडिया’ से चाय बागानों के कायाकल्प की तैयारी

सिलीगुड़ी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय चाय खासकर डुवार्स तथा दाजिर्लिंग इलाके के चाय को स्थापित करने के लिए इंडियन टी बोर्ड ने ‘ब्रांड इंडिया’ योजना की शुरूआत की है. हाल ही में केन्द्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन जब चाय उद्योग का जायजा लेने के लिए सिलीगुड़ी आयी हुई थीं तब उन्होंने इस प्रस्ताव को […]

सिलीगुड़ी. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय चाय खासकर डुवार्स तथा दाजिर्लिंग इलाके के चाय को स्थापित करने के लिए इंडियन टी बोर्ड ने ‘ब्रांड इंडिया’ योजना की शुरूआत की है. हाल ही में केन्द्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री निर्मला सीतारमन जब चाय उद्योग का जायजा लेने के लिए सिलीगुड़ी आयी हुई थीं तब उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

उसके बाद टी बोर्ड को इसके लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो के दौरान अंतर्राष्ट्रीय चाय बाजार में भारतीय चाय की मांग में काफी कमी आयी है. इसका सीधा असर भारतीय चाय के निर्यात पर पड़ा है. केन्या, श्रीलंका, नेपाल आदि जैसे देश अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय चाय को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.

भारतीय चाय खास कर दाजिर्लिंग चाय का सबसे बड़ा बाजार रूस, कजाकस्तान, अमेरिका, ईरान तथा मिस्र है. इन देशों में पिछले कुछ वर्षो के दौरान भारतीय चाय की मांग में कमी आयी है. इसी बात को ध्यान में रखकर ‘ब्रांड इंडिया’ के माध्यम से इन देशों में भारतीय चाय का प्रमोशन किया जायेगा. टी बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, इन देशों में भारतीय चाय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भारतीय चाय की ब्रांडिंग की जायेगी. स्थानीय चाय व्यवसायियों को साथ लेकर भारतीय चाय को बेचने के लिए नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा. खासकर पैकेजिंग और गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. केन्द्र सरकार ने भारतीय चाय की गुणवत्ता सुधारने के लिए अलग से 350 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इन पैसों से विभिन्न चाय फैक्ट्रियों के आधुनिकीकरण करने का निर्णय लिया गया है. ग्रीन टी तथा आर्थोडॉक्स चाय के उत्पादन पर विशेष जोर दिया जायेगा.

टी बोर्ड ने पाया है कि भंडारण की उपयुक्त व्यवस्था नहीं होने के कारण भी चाय की गुणवत्ता पर इसका असर पड़ता है. चाय के सही भंडारण के लिए वेयरहाउस बनाने का निर्णय लिया गया है. चाय की ब्रांडिंग, कलर शॉटिंग तथा पैकेजिंग पर विशेष जोर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें