23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल में ही नगरपालिका चुनाव होना तय, प्रशासनिक तत्परता बढ़ी

सिलीगुड़ी: पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी विभिन्न नगरपालिकाओं का चुनाव अप्रैल में होना तय दिख रहा है. संभवत: सिलीगुड़ी नगर निगम सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के नगरपालिकाओं का चुनाव 25 अप्रैल को होगा. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका चुनाव की तैयारियों संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश राज्य चुनाव आयोग […]

सिलीगुड़ी: पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी विभिन्न नगरपालिकाओं का चुनाव अप्रैल में होना तय दिख रहा है. संभवत: सिलीगुड़ी नगर निगम सहित उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के नगरपालिकाओं का चुनाव 25 अप्रैल को होगा. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका चुनाव की तैयारियों संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश राज्य चुनाव आयोग द्वारा संबंधित जिले के चुनाव अधिकारियों को भेज दी गई है.

इसके साथ ही नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासनिक तत्परता भी बढ़ गई है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि उत्तर बंगाल के कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दाजिर्लिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर तथा मालदा के जिला शासकों को राज्य चुवाव आयोग का निर्देश मिल गया है. इस निर्देश में जिला प्रशासन से चुनावी तैयारी शुरू करने के लिए कहा गया है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण समय पर मतदाता सूची में संशोधन का काम पूरा कर अंतिम मतदाता सूची 10 अप्रैल से पहले प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया है.

प्रशासनिक सूत्रों ने आगे बताया है कि चुनाव के लिए नगरपालिका क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की पहचान तथा वहां की जाने वाली आवश्यक तैयारियों आदि का जायजा लेने का निर्देश भी राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि नगरपालिका चुनाव से पहले विभिन्न नगरपालिका क्षेत्र के चुनाव अधिकारी राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक भी करेंगे. अगले महीने 15 मार्च तक सभी इलाकों में सर्वदलीय बैठक करने का निर्देश चुनाव अधिकारियों को दिया गया है. इस बीच, मतदाता सूची में संशोधन का काम जारी रहेगा. सभी चुनाव अधिकारी एक अप्रैल तक अंतिम मतदाता सूची राज्य चुनाव आयोग को भेज देंगे. उसके बाद 10 अप्रैल तक मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इस संबंध में सिलीगुड़ी की एसडीओ दीपप प्रिया पी ने बताया है कि नगरपालिका चुनाव को लेकर एक निर्देश राज्य चुनाव आयोग की ओर से मिला है. हालांकि उन्होंने इस संबंध में और कुछ ज्यादा बताने से इंकार कर दिया.

कहां-कहां चुनाव
उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी सहित कई स्थानों पर नगरपालिका चुनाव होना है. इनमें उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर, दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर, दाजिर्लिंग जिले के सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी जिले के जलपाईगुड़ी एवं मालबाजार, मालदा एवं कूचबिहार आदि शामिल हैं. इन सभी नगरपालिकाओं की मियाद पहले ही खत्म हो चुकी है. सभी स्थानों पर प्रशासक की नियुक्ति की गई है. राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासकों द्वारा ही विभिन्न नगरपालिकाओं के काम-काज को इन दिनों संचालित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें