सिलीगुड़ी: सेना दिवस के अवसर पर सेना के त्रिशक्ति कोर की ओर से आज देशभर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसके तहत सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के उद्घाटन के मौके पर उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव व वाइएसएम जीओसी त्रिशक्ति मोर के लेफ्टिनेंट जनरल जीएस चंदेल उपस्थित थे.
शिविर में आर्मी अफसर व उनके परिवारवालों ने रक्तदान किया. संग्रहित रक्त को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया. इसी प्रकार बेंगडूबी मिलिट्री अस्पताल, बिन्नागुड़ी, कालिंपोंग व गंगतोक में त्रिशक्ति कोर की ओर से रक्तदान शिविर का ओयाजन किया गया और संग्रहित रक्त को विभिन्न ब्लड बैंकों में प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि हर साल 15 जनवरी को आर्मी दिवस मनाया जाता है.