सिलीगुड़ी: पूवरेत्तर सीमांत रेलवे नयी दिल्ली (आनंद बिहार) के लिए नयी ट्रेन शुरू करने जा रही है. यह ट्रेन कमाख्या (गुहावटी) से चल कर नयी दिल्ली (आनंद बिहार) तक जायेगी.
पिछले रेल बजट में इस ट्रेन की घोषणा की गयी थी. कमाख्या से यह ट्रेन (15621) प्रति गुरुवार को 6.10 बजे खुलेगी. 18 जुलाई से ही यह सेवा शुरू हो जायेगी. आनंद बिहार से यह ट्रेन (15622) प्रति शुक्रवार रात 11.45 बजे खुलेगी. 19 जुलाई से ही यह शुरू हो जायेगी.
यह ट्रेन ग्वालपाड़ा टाउन, न्यू बोनगैगांव, कोकराझार, अलीपुरद्वार जंक्शन, बिन्नागुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, नौगछिया, खगरिया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान, बस्ती, गोरखपुर, गोंडा, हापुड़, मानकपुर, सीतापुर कैंट, चंदौसी, मोरादाबाद, गाजियाबाद पर ठहरेगी. ट्रेन में एक एसी थ्री टायर कोच, पांच स्लीपर कोच, छह सामान्य कोच व दो पार्सल वैन होंगे.