Advertisement
बीडीओ को बनाये रखा 12 घंटे तक बंधक
जलपाईगुड़ी : बीडीओ व ब्लॉक कृषि अधिकारी को करीब 12 घंटे तक बंधक बना कर रखने के बाद आलू किसानों ने उन्हें रात के अंधेरे में मुक्त किया. क्षतिपूर्ति की मांग में आलू किसानों द्वारा शनिवार दोपहर से हजारीलाल कोल्ड स्टोरेज के भीतर बीडीओ व सहायक कृषि अधिकारी को बंदी बना कर रखा था. रात […]
जलपाईगुड़ी : बीडीओ व ब्लॉक कृषि अधिकारी को करीब 12 घंटे तक बंधक बना कर रखने के बाद आलू किसानों ने उन्हें रात के अंधेरे में मुक्त किया. क्षतिपूर्ति की मांग में आलू किसानों द्वारा शनिवार दोपहर से हजारीलाल कोल्ड स्टोरेज के भीतर बीडीओ व सहायक कृषि अधिकारी को बंदी बना कर रखा था.
रात को सरकारी अधिकारी बाहर न निकल जायें, इसलिए किसान रात को कोल्ड स्टोरेज के मुख्य गेट के सामने बैठ कर पहरेदारी करते रहे. बाद में रात साढ़े 12 बजे जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन के उच्चपदस्थ अधिकारियों के हस्तक्षेप से उन्हें मुक्त किया गया. रात को जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक सीमा हलदर व डिप्टी पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध ठाकुर भारी संख्या में पुलिस बल लेकर हजारीलाल कोल्ड स्टोरेज पहुंचे. महकमा शासक ने किसानों को बताया कि सरकार की ओर से किसानों के साथ सीधा कोई समझौता नहीं किया गया है. कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन व किसानों के बीच समझौता करवा दिया गया है, ताकि किसानों को उनकी क्षतिपूर्ति की राशि मिल जाये. इसके तहत 525 किसानों को क्षतिपूर्ति की राशि मिल गयी.
और भी करीब 300 किसानों को क्षतिपूर्ति देना बाकी है. सीमा हलदर ने किसानों को आश्वासन दिया है कि आगामी सात दिनों के भीतर कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन के साथ बातचीत के जरिये समस्या के समाधान की कोशिश की जायेगी. इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया. उल्लेखनीय है कि कोल्ड स्टोरेज में रखे नष्ट आलू के बीजों की क्षतिपूर्ति की मांग में धूपगुड़ी के आलू किसान शनिवार को आंदोलन शुरू कर दिया था. इस दौरान आलू किसानों ने धूपगुड़ी राष्ट्रीय सड़क पर दो घंटों तक पथावरोध भी किया. धूपगुड़ी के बीडीओ सौमेंदु दूतराज व ब्लॉक कृषि अधिकारी देवाशीष सरदार के घटनास्थल पर पहुंचने पर आलू किसानों ने उन्हें बंधक बना लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement