Advertisement
अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन मवेशी तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी के ओसी अनिरवन भट्टाचार्य ने बीती रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर फूलबाड़ी इलाके में मुहिम चलाकर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस मुहिम के दौरान पुलिस ने तीन ट्रकों पर लदे 60 से […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी के ओसी अनिरवन भट्टाचार्य ने बीती रात एक खुफिया जानकारी के आधार पर फूलबाड़ी इलाके में मुहिम चलाकर अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन मवेशी तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
इस मुहिम के दौरान पुलिस ने तीन ट्रकों पर लदे 60 से भी अधिक गायों को बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन गायों को उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपाड़ा इलाके से ट्रकों पर लादा गया था और इन्हें रातों-रात सिलीगुड़ी-मैनागुड़ी के रास्ते बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी. भट्टाचार्य ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की शिनाख्त पांजीपाड़ा निवासी रतन नायक, मोहम्मद निजाम एवं नक्सलबाड़ी निवासी मंगल विश्वास के रूप में हुई है. पुलिस इनके जरिये अब यह सुराग तलाशने की कोशिश में है कि इनके गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं.
इनके तार कहां-कहां तक जुड़े हैं. गिरफ्तार तीनों तस्कर मवेशी तस्करी के गोरखधंधे में कब से जुड़े हैं. तीनों को आज पुलिस ने जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने तीनों की जमानत अरजी खारिज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement