सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम का अवैध निर्माण के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है. आज एक बार फिर निगम ने पंजाबीपाड़ा में सिद्धि होम नामक एक अपार्टमेंट के अवैध निर्माण को हथौड़ा चलाकर तोड़ डाला. निगम के अधिकारी व इंजीनियर दर्जनों मजदूरों को लेकर सुबह जैसे ही अपार्टमेंट में पहुंचे वहां व्यवसायियों में अफरा-तफरी मच गई.
इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर निगम के अधिकारियों ने पुलिस की भी सहायता ली. इस मौके पर बड़ी संख्या में सिलीगुड़ी पुलिस तैनात थी. निगम के सहायक इंजीनियर दीपक दत्त ने बताया कि यहां पार्किग के कुल 1350 वर्ग फीट अवैध जगह को तोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि सामने का 1000 वर्ग फीट कार पार्किग की जगह थी, वही पीछे के 350 वर्ग फीट जगह टू व्हीलर पार्किग के लिए थी. लेकिन प्रमोटर ने पार्किग की जगह को अवैध रूप से गोदाम बनाकर किराये पर दे दिया एवं बिक्री कर दी.
इसके लिए नरेन्द्र गोयल (अग्रवाल) को निगम की ओर से अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए कई बार सूचित किया गया. बीते साल 27 जून एवं 14 अगस्त 2013 को नोटिस को भेजी गई थी. इस साल 21 जून को सात दिन का समय देते हुए अंतिम नोटिस भेजी गई थी. तीन बार नोटिस भेजने के बावजूद नरेन्द्र गोयल ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. मजबूरन निगम को खुद ही अवैध निर्माण तहस-नहस करने के लिए बाध्य होना पड़ा. इस बावद नरेन्द्र गोयल से संपर्क करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
निगम के आयुक्त सोनम वांग्दी भुटिया ने कहा कि उनके क्षेत्र में एक भी अवैध निर्माण नहीं रहेगा. अवैध निर्माण के खिलाफ निगम लगातार मुहिम चलायेगी.