कर्सियांग : कर्सियांग में ठंड पड़ने का क्रम जारी है. इसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. इसी क्रम में शुक्रवार सायं तकरीबन पांच बजे कुछ क्षणों के लिए हल्की बरसात होने, कनकनी बरकरार रहने व वर्फिली हवा चलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शुक्रवार सुबह से ही आकाश में धुंधलापन दिखने के कारण मौसम साफ नहीं दिखा. मौसम बिगड़ने के कारण लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
Advertisement
जारी है कड़ाके की ठंड, परेशान हैं लोग
कर्सियांग : कर्सियांग में ठंड पड़ने का क्रम जारी है. इसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. इसी क्रम में शुक्रवार सायं तकरीबन पांच बजे कुछ क्षणों के लिए हल्की बरसात होने, कनकनी बरकरार रहने व वर्फिली हवा चलने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. शुक्रवार सुबह से ही आकाश में धुंधलापन दिखने के […]
कई लोग तो अपने घरों में ही दुबके रहते हैं. मौसम की मार से फुटपाथ में दुकान लगाकर अपनी जीविका चलानेवाले दुकानदारों की समस्याएं भी बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोगों को गरम कपडों के अलावा अलाव का सहारा भी लेने को मजबूर होना पड़ रहा है. कई लोग तो अपने घरों में रूम हीटर आदि का भी सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं. वर्तमान में मौसम का नजारा देखने से ऐसा लगता है,मानो तत्कालिन इसमें सुधार होने की कोई आसार नहीं है.
इसी बीच गुरूवार कर्सियांग क्षेत्र के विविध इलाकों में आयोजित सरस्वती पूजा की अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार यहां के ह्विसेल खोला में किया गया. विसर्जन के दौरान निकाली गई शोभायात्रा में आयोजक कमेटी की ओर से छात्र-छात्राएं सहित अन्य श्रद्धालुओं व भक्तों ने नाच-गान करते हुए हर्षोल्लास सहित सरस्वती की प्रतिमा को विसर्जन स्थल ह्विसेल खोला पहुंचाने का कार्य किया. कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद इस नजारे का दृश्यावलोकन करनेवाले लोगों की सड़क के किनारे भीड़ जमी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement