मेयर ने गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर लगाया नामकरण का बोर्ड
Advertisement
अब महात्मा गांधी मोड़ के नाम से जाना जायेगा एयरव्यू मोड़
मेयर ने गांधीजी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर लगाया नामकरण का बोर्ड सिलीगुड़ी : महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ का नाम आधिकारी तौर पर बदलकर महात्मा गांधी मोड़ कर दिया गया. इसको लेकर एयरव्यू मोड़ पर एक बोर्ड भी लगाया गया है. गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम […]
सिलीगुड़ी : महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ का नाम आधिकारी तौर पर बदलकर महात्मा गांधी मोड़ कर दिया गया. इसको लेकर एयरव्यू मोड़ पर एक बोर्ड भी लगाया गया है. गुरुवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी मोड़ (एयरव्यू मोड़) पर आयोजित एक कार्यक्रम के माध्यम से इसकी घोषणा की.
इस मौके पर मेयर अशोक भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी मोड़ पर गांधी की तस्वीर पर फुल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मेयर ने बताया कि देश की राजनीति में प्रतिवादी परिवर्तन आया है. उन्होंने भाजपा का नाम नहीं लेते हुए कहा कि देश में एक राजनीतिक पार्टी लोगों को जात-पात, धर्म व वर्ग के नाम पर बांट रही है. उन्होंने बताया कि इस परिस्थिति में गांधी जी की जरूरत है. उन्होंने बताया कि नेमिंग ऑफ दी इस्ट्रीट कमेटी द्वारा पास करने के बाद एयरव्यू मोड़ का नाम महात्मा गांधी मोड़ रखा गया है.
पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी की ओर से वहां गांधी की मूर्ति बैठाने के काम में बाधा डालने को लेकर मेयर ने बताया कि एसजेडीए तथा एनबीडीडी नगर निगम के अधिकार क्षेत्रों में घुसकर जबरदस्ती काम कर रही है. उन्होंने बताया कि यहां जब वे मूर्ति लगा रहे हैं तो पीडब्ल्यूडी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मेयर ने कहा कि वे यहां किसी राजनेता नहीं बल्कि राष्ट्रपिता की मूर्ति को स्थापित कर रहे हैं.
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तो क्या तृणमूल गांधी के खिलाफ है? मेयर ने मूर्ति स्थापना को लेकर तृणमूल पर राजनीति खेल खेलने का आरोप लगाया है. मेयर ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एक पत्र लिखकर राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अरूप विश्वास को भी अवगत कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement