21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना नेवरा जंगल कैंप

नागराकाटा : लाटागुड़ी जंगल में स्थित पर्यटक आवास नेवरा जंगल कैंप पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहा है. जलपाईगुड़ी जिला वन विभाग डिवीजन की ओर से संचालित इस पर्यटक आवास का निर्माण 2005 में किया गया था, लेकिन उस समय पर्यटकों को यह नहीं भाया और जर्जर हो गया. फिर 2015 में से […]

नागराकाटा : लाटागुड़ी जंगल में स्थित पर्यटक आवास नेवरा जंगल कैंप पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहा है. जलपाईगुड़ी जिला वन विभाग डिवीजन की ओर से संचालित इस पर्यटक आवास का निर्माण 2005 में किया गया था, लेकिन उस समय पर्यटकों को यह नहीं भाया और जर्जर हो गया. फिर 2015 में से नये सिरे से बनाया गया. लाटागुड़ी जंगल के सबसे पिछड़े ईलाके नेवरा नदी पार अवस्थित यह पर्यटक स्थल प्लास्टिक फ्री जोन है.

पर्यटक आवास में पर्यटकों को प्लास्टिक के बदले शीशा दिया जाता है. यहां कुल नौ घर रहने के लिए बनाया गया है. उन 9 घरों में से 5 घर कटेज के रूप में हैं, जबकि 4 सामान्य रूप के है. उन 4 सामान्य कमरों की बुकिंग ऑनलाइन होती है. बाकी अन्य पांच कमरों की बुकिंग स्पोर्ट एवं ऑफलाइन होती है. कमरा प्राप्त करने के लिए पर्यटकों में प्रतियोगिता लगी रहती है. जिसे कमरा प्राप्त होता है वह जीता हुआ महसूस करता है.

2 हेक्टर जमीन पर अवस्थित लाटागुड़ी जंगल के मध्य में अवस्थित इस आवास के चारों ओर डबल फेंसिंग तार से घेराबंदी की गयी है. यह फेंसिंग बैटरी चालित विद्युत की है, जो कि किसी हिंसक प्राणी को आवास के अंदर प्रवेश से रोकता है. वैसे निकट ही एक खवास टावर भी है. जिससे विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों को देखा जा सकता है. जंगली जानवर हाथी, तेंदुआ, बाघ, गैंडा आदि यहां देखे जा सकते हैं. यही कारण है कि यहां अब काफी पर्यटक आने लगे हैं.

जलपाईगुड़ी डिवीजन वन विभाग के डीएफओ मृदुल कुमार ने बताया कि पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है. पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है. लाटागुड़ी रेंज के रेंजर सुब्रोशंखो दत्ता ने कहा कि यह स्थल प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. एक दिन अवश्य ही नेवडा को इस पर्यटन स्थल के कारण दुनिया पहचानेगी. बडदिघी बीट के बीट ऑफिसर जनता विश्वास ने कहा कि यहां पर्यटक को प्लास्टिक प्रयोग करने नहीं दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें