हाथ, पैर व मुंह बांधकर तीन दोस्त बना रहे थे वीडियो
Advertisement
टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में गयी युवक की जान
हाथ, पैर व मुंह बांधकर तीन दोस्त बना रहे थे वीडियो बेहोश होने पर घबराकर दो दोस्त भागे दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज, दोनों फरार मालदा : मालदा के पुखुरिया थाने के पीरगंज ग्राम पंचायत के पीरगांव इलाके में टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी. मंगलवार रात सड़क पर […]
बेहोश होने पर घबराकर दो दोस्त भागे
दोस्तों के खिलाफ शिकायत दर्ज, दोनों फरार
मालदा : मालदा के पुखुरिया थाने के पीरगंज ग्राम पंचायत के पीरगांव इलाके में टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की जान चली गयी. मंगलवार रात सड़क पर सीमेंट के खूंटे से हाथ व मूंह बंधे हालत में किशोर को ग्रामीणों ने देखा. घटना की खबर पाकर पुकुरिया थाना पुलिस व परिवारवाले मौके पर पहुंचकर शव को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लेकर गये. चिकित्सकों ने किशोर की मौत की पुष्टि की है. परिवारवालों ने मामले को लेकर मृत किशोर के दो दोस्त के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी मिली है कि मृत किशोर का नाम करीम शेख (18) है. वह पीरगांव इलाके का निवासी था. मंगलवार शाम घर के पास ही तीन दोस्त नाटकीय तरीके से टिकटॉक वीडीओ बनाने के खेल में डूबे थे. उसी समय करीम शेख को उसके दोस्तों ने एक सीमेंट के खूंटे से हाथ, पैर बांधा था. उसके मुंह में प्लास्टिक ठूंसा व नाक व मुंह को कपड़े से बांध दिया गया.
इसके बाद नाटकीय तरीके से टिकटॉक वीडीओ बनाने लगा. उस दौरान करीम को सांस लेने में परेशानी हुई व वह बेहोश हो गया. यह देखते ही उसके अन्य दोस्त घबराकर वहां से भाग गये. देर रात वहां से गुजर रहे लोगों की नजर बंधे हुये किशोर पर पड़ी. उनलोगों ने घरवालों व पुलिस को इसकी सूचना दी.
मृत किशोर के मामा रविउल शेख ने बताया कि उसके भांजे का दो दोस्त अब्दुल शेख व जाकिर शेख टिकटॉक वीडीओ बना रहा था. इसी चक्कर में उसके भांजे की जान चली गयी.
उसने साजिश के तहत हत्या का शक जताया है. मृत किशोर के पिता हयात अली पेशे से मजदूर है व मां लीलु बीबी गृहवधू है. किशोर ने पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी. हयात अली का कहना है कि इससे पहले भी किशोर ने दोस्तों के साथ मिलकर टिकटॉक गेम खेलने के चक्कर में मौत से बचकर निकला था. इसबार फिर घरवालों से छिपकर घर से 200 मीटर दूर टिकटॉक गेम खेलने में जांन गंवा दी.
पुखुरिया थाना पुलिस ने बताया कि टिकटॉक गेम खेलने के दौरान किशोर की मौत हो गयी है. घटना में मृतक के दो दोस्तों के नाम पर शिकायत दर्ज हुई है. घटना के बाद से दोनों फरार है. आरोपियों को खोजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement