11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्सियांग में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कर्सियांग : कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस्टर कर्सियांग बॉडी बिल्डिंग एंड मेंस फिजिक चैम्पियनशिप -2019, कंचनजंघा क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एंड मेंस फिजिक चैम्पियनशिप -2019 व गोरखालैंड पावर लिफ्टिंग […]

कर्सियांग : कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कर्सियांग के नया बाजार क्षेत्र स्थित टाउन सार्वजनिक भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता में मिस्टर कर्सियांग बॉडी बिल्डिंग एंड मेंस फिजिक चैम्पियनशिप -2019, कंचनजंघा क्लासिक बॉडी बिल्डिंग एंड मेंस फिजिक चैम्पियनशिप -2019 व गोरखालैंड पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस चैम्पियनशिप -2019 समावेश किया गया था.

देर रात तक चली इस प्रतियोगिता के प्रत्येक चैम्पियनशिप में प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर सफलता अर्जन करनेवाले प्रतियोगियों को प्रमाण -पत्र, मेडल, नगद राशि व स्मृति चिन्ह आदि समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया.

इस समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बॉडी बिल्डिंग के अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक गन्नु बहादुर गिरि (जीबी गिरि गुरूजी) उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथियों में कालिम्पोंग के महकमा शासक अभिजीत, समाजसेवी टीटी लामा, रविन कुमार प्रधान, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अधिवक्ता रमेश अग्रवाल, जोगेन्द्र प्रसाद, फिरोज अख्तर आदि शामिल थे.

इसी समारोह में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक गन्नु बहादुर गिरि सहित अन्य कई राष्ट्रीय निर्णायकों व रेफरी आदि को भी सम्मानित करते हुए अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया गया. समारोह का शुभारंभ प्रमुख अतिथि अंतरराष्ट्रीय निर्णायक गन्नु बहादुर गिरि के हाथों केक काटकर किया गया.

कर्सियांग डिविजनल बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एंड पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव बसंत थापा ने स्वागत वक्तव्य रखा. उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के प्रथम चरण का कार्यक्रम सुबह आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोर्ड आफ एडमिनिस्ट्रेशन (बीओए) के कार्यवाहक अध्यक्ष अनित थापा उपस्थित थे, परंतु अन्य एक कार्यक्रम में उन्हें शामिल होने के लिए जाना आवश्यक था, फलस्वरूप वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

समारोह का संचालन चिराग तिवारी ने व बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का संचालन समारोह के प्रमुख अतिथि गन्नु बहादुर गिरि ने किया. प्रतियोगिता का लुत्फ़ उठाने के लिए काफी तादाद में लोगों की उपस्थिति थी. सार्वजनिक भवन लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. समारोह की अध्यक्षता संजय छेत्री ने की. जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, मिरिक, मंग्पू आदि क्षेत्र से आये प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel