17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं से पटा शहर

सीएए का विरोध करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी : देवेंद्र फडणवीस बांग्लादेशियों के प्रति मुख्यमंत्री की छलक रही है ममता : दिलीप घोष सिलीगुड़ी : सीएए और एनआरसी के समर्थन में मंगलवार को भाजपा ने शहर में अभिनंदन यात्रा निकाली. इस यात्रा के बहाने भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया. […]

सीएए का विरोध करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी : देवेंद्र फडणवीस

बांग्लादेशियों के प्रति मुख्यमंत्री की छलक रही है ममता : दिलीप घोष
सिलीगुड़ी : सीएए और एनआरसी के समर्थन में मंगलवार को भाजपा ने शहर में अभिनंदन यात्रा निकाली. इस यात्रा के बहाने भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास कराया. अभिनंदन यात्रा में समर्थकों का भारी हुजूम दिखा. इस यात्रा में‍ हजारों की भाजपा समर्थकों ने हाथों में तिरंगा व बैनर-पोस्टर लेकर हिस्सा लिया. यात्रा में भाजपा के सांसद, विधायक व वरिष्ठ नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए.
अभिनंदन यात्रा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस व प्रदेश भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा, महासचिव प्रताप बनर्जी, महासचिव संजय सिंह, विधायक मनोज तिग्गा, बालुरघाट से सांसद सुकांत मजुमदार, जलपाईगुड़ी से सांसद जयंत राय, उत्तर मालदा से सांसद खगेन मुर्मू, कूचबिहार से सांसद निशीथ प्रामाणिक, अलीपुरद्वार से सांसद जॉन बारला, दार्जिलिंग से सांसद राजू बिष्ट ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी. अभिनंदन यात्रा शुरू होने से पहले बाघाजतिन पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मंच पर नेताओं ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की.
सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने राज्य की मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए कहा कि इस कानून का विरोध करने वालों को देश की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मुख्ययमंत्री ममता बनर्जी को भी विवश होकर इस कानून को मानना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सीएए से भारतीय मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है. यह नागरिकता छिनने वाला नहीं, बल्कि नागरिकता देने वाला कानून है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश तथा पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं के साथ काफी अत्याचार हुआ है.
अगर विदेशों में रहने वाले हिंदू तथा अन्य समुदाय के लोगों को इस कानून से नागरिकता मिलती है तो इससे ममता बनर्जी को क्यों डर लगा रहा है. उन्होंने बताया कि बंगाल में जिस तरीके से ममता दीदी सीएए तथा एनआरसी का विरोध कर रही है, इसे लेकर लोगों का गुस्सा अभिनंदन यात्रा में दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि जनता का गुस्सा ममता दीदी को इस कानून को मानने के लिए बाध्य करेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुसलमानों को भड़का रही है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि बांग्लादेशियों के प्रति मुख्यमंत्री की ममता साफ छलक रही है.
दिलीप घोष ने सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बांग्लादेशियों के प्रति उन्हें इतनी हमदर्दी क्यों है? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने पहाड़ पर बांग्लाभाषा का दबाव बढ़ाकर हिंसा की आग में धकेल दिया था. इस दौरान पुलिस की गोली से 11 गोरखा मारे गये थे. उस वक्त टीएमसी का एक भी एमएलए तथा एमपी मारे जाने वाले लोगों के परिवार से मिलने नहीं गया था, क्योंकि नेपाली समुदाय उनका वोट बैक नहीं है.
उन्होंने कहा कि घुसपैठिए बांग्लादेशियों का वोट हासिल कर वे सत्ता में आई है. उन्होंने बताया कि विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ बांग्लादेशी उठा रहे है. लेकिन भाजपा उन लोगों को देश से बाहर खदेड़ कर रहेगी. सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
सभा के बाद अभिनंदन यात्रा बाघाजतिन पार्क से निकलकर वेनस मोड़, हिलकार्ट रोड, महानंदा ब्रिज होते हुए मल्लागुड़ी स्थित हनुमान मंदिर के सामने जाकर समाप्त हुआ. उस रैली में उत्तर बंगाल के आठ जिलों से हजारों भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता शामिल हुए. अभिनंदन यात्रा का मुख्य आकर्षण एक हजार मीटर का तीन तिरंगा झंडा था. जहां हजारों की संख्या में लोगों ने सीएए का समर्थन करते हुए रैली में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें