तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने दी जानकारी
Advertisement
तृणमूल की पलटवार रैली 26 को
तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने दी जानकारी 29 दिसंबर को गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा के आह्वान पर पहाड़ बंद का तृणमूल नेकिया समर्थन सिलीगुड़ी : मंगलवार को भाजपा द्वारा सीएए के समर्थन में निकलने वाली रैली का जवाब देते हुए आगामी 26 दिसंबर को फिर से तृणमूल कांग्रेस रैली का आयोजन […]
29 दिसंबर को गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा के आह्वान पर पहाड़ बंद का तृणमूल नेकिया समर्थन
सिलीगुड़ी : मंगलवार को भाजपा द्वारा सीएए के समर्थन में निकलने वाली रैली का जवाब देते हुए आगामी 26 दिसंबर को फिर से तृणमूल कांग्रेस रैली का आयोजन करने जा रही है. सोमवार शाम हिलकार्ट रोड स्थित जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक के बाद दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी तथा अलीपुरदुआर के तृणमूल पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने यह जानकारी दी.
संवाददाताओं से बात करते हुए अरूप विश्वास ने बताया कि तृणमूल द्वारा आयोजित उस रैली में भाजपा की रैली से भी दो गुना संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे. रैली गौतम देव के नेतृत्व में बाघाजतिन पार्क से निकलकर शहर के विभिन्न रास्तों की परिक्रमा करेगी. अरूप विश्वास ने बताया कि राज्य की जनता 8 जनवरी को माकपा द्वारा बुलाये गये बंद को कोई महत्व नहीं देगी. उन्होंने बताया कि माकपा अंदर ही अंदर भाजपा का समर्थन कर रही है.
घर में बैठकर हड़ताल का आह्वान करने से लोग उसका समर्थन नहीं करेंगे. सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद के चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि इस बार यहां तृणमूल कांग्रेस अवश्य अपना बोर्ड गठन करेगी. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झाड़खंड विधान सभा चुनाव में भाजपा का पत्ता साफ हो गया है.
सिलीगुड़ी में भी भाजपा तथा माकपा को तृणमूल उखाड़ फेकेंगी. आगामी 29 दिसंबर को गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा के आह्वान पर पहाड़ बंद का समर्थन करते हुए अरूप विश्वास ने बताया कि प्रत्येक राजनीतिक पार्टी का अपना-अपना एजेंडा है. वे अपने तरीके से एनआरसी तथा सीएए का विरोध जता रहे हैं. संवाददाता सम्मेलन में पर्यटन मंत्री गौतम देव तथा दार्जिलिंग जिला तृणमूल के अध्यक्ष रंजन सरकार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement