12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हजार श्रमिकों ने ली तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की सदस्यता

पांच हजार श्रमिकों ने ली तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की सदस्यता शामिल होने वाले सभी श्रमिक चाय बागान तृणमूल मजदूर यूनियन के थे सदस्य नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक के पांच हजार चाय श्रमिकों समेत नेताओं ने तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल मजदूर यूनियन के दूसरे संगठन तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की […]

पांच हजार श्रमिकों ने ली तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की सदस्यता

शामिल होने वाले सभी श्रमिक चाय बागान तृणमूल मजदूर यूनियन के थे सदस्य
नागराकाटा : नागराकाटा ब्लॉक के पांच हजार चाय श्रमिकों समेत नेताओं ने तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन चाय बागान तृणमूल मजदूर यूनियन के दूसरे संगठन तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसको लेकर सोमवार को आदिवासी चर्चा केंद्र में तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन की सभा आयोजित की गयी.
सभा के दौरान तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सभापति नकुल सोनार ने श्रमिक नेता अमरनाथ झा एवं अन्य नेताओं को झंडा देकर संगठन में शामिल किया. श्रमिक नेता अमरनाथ झा ने बताया कि चाय बागान तृणमूल मजदूर यूनियन में काफी वर्षों तक काम किया. लेकिन उस संगठन के केंद्रीय सचिव विधायक सुकरा मुंडा लगातार गुटबाजी करते रहते थे. कामकाज में काफी बाधा उत्पन्न हो रही थी. इसलिए आज प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन में शामिल होने की बात उन्होंने कही.
सभा के बाद तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के बैनर तले ही एनआरसी और सीएए के विरोध में विराट रैली का आयोजन किया गया. रैली में ब्लॉक के पांचों ग्राम पंचायतों से करीब 7 हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की बाद ब्लॉक तृणमूल की ओर से कही गयी. यह रैली नागराकाटा आदिवासी चर्चा केंद्र से शुरू होकर स्टेशन, मछुआ पट्टी, मार्केट, मंडल गैरेज, छछरिया मोड़, सुलखा मोड़ पहुंचकर पथ सभा में तब्दील हो गया.
सभा को जलपाईगुड़ी जिला सहकारी सभापति दुलाल देवनाथ, पूर्व विधायक एवं तृणमूल नेता जोशेफ मुंडा, तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन केंद्रीय सभापति नकुल सुनार, जलपाईगुड़ी जिला परिषद मेंटर अमरनाथ झा, ब्लॉक तृणमूल संयोजक मनोज कार्कीडोली, युवा तृणमूल सभापति प्रकाश नार्जोनरी आदि ने संबोधित किया.
प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय सभापति नकुल सुनार ने बताया कि एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रत्येक चाय बागानों में रैली और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
किसी भी अवस्था में एनआरसी और सीएए को हम स्वीकार नहीं करेंगे. जलपाईगुड़ी जिला सहकारी सभापति दुलाल देवनाथ ने कहा कि आज तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देश पर जिले समस्त ब्लॉक एनआरसी/सीएए को लेकर विरोध रैली किया जा रहा है. उसी निर्देश का पालन करते हुए यहां भी रैली और विरोध प्रदर्शन किया. आने वाले दिनों में आंदोलन और जोरदार होने की बात कही.
आयोजित रैली में जलपाईगुड़ी जिला सहकारी सभापति दुलाल देवनाथ, पूर्व विधायक एवं तृणमूल नेता जोशेफ मुंडा, तराई डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन केंद्रीय सभापति नकुल सुनार, जलपाईगुड़ी जिला परिषद मेंटर अमरनाथ झा, जिला परिषद कर्मध्यक्ष गणेश उरांव, ब्लॉक तृणमूल संयोजक मनोज कार्कीडोली, पंचायत समिति सदस्य अशिताब बोस, युवा तृणमूल सभापति प्रकाश नार्जोनरी, ब्लॉक छात्र नेता प्रवीण सिंह झा, श्रमिक नेता आजाद अंसारी एवं अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें