सिलीगुड़ी : हिंदी फिल्म ‘व्हाट्स अप गर्ल’ की सिलीगुड़ी-नेपाल में शूटिंग हो रही है. फिल्म निर्माण कंपनी सत्य-सावन इंटरटेंनमेंट के बैनर तले और प्रोड्यूसर- डायरेक्टर राम भरोस साह उर्फ भरोस लाल यादव के नेतृत्व में शूटिंग बीते चार-पांच महीने से सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के भारत-नेपाल बोर्डर के पानीटंकी व नेपाल के इटहरी एवं विराटनगर में चल रही है.
सोमवार को सिलीगुड़ी के मल्लागुड़ी स्थित कंपनी के दफ्तर में प्रभात खबर के संवाददाता के साथ खास बातचीत के दौरान भरोस लाल ने फिल्म के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस महीने की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जनवरी महीने से शुरू हो जायेगा और मार्च-अप्रैल तक रिलीज करने का लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि 50 लाख से भी अधिक बजट व ढ़ाई घंटे की इस फिल्म में सस्पेंस, एक्शन, थ्रिलर और रोमांस का समावेश किया गया है. फिल्म की पूरी कहानी आज के डिजिटल युग पर आधारित है. इस डिजिटल युग में कैसे महिला-पुरुष सोशल साइटों के जाल में फंस जाते हैं. फिल्म की कहानी युवा पीढ़ी को सचेत करने का पैगाम देती है.
फिल्म में बिहार के भोजपुरी व नेपाल के कलाकार काम कर रहे हैं. बिहार के सीतामढ़ी निवासी भरोस लाल खुद डॉक्टर की भूमिका में लीड रोल में हैं. मुंबई के कलाकार सरजीत मेहरा कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं. बेतिया की रहनेवाली सोनी सिंह फिल्म की मुख्य अदाकारा है. वह भी कॉलेज स्टूडेंट के रोल में है.
इनके अलावा नेपाल की खुशी राय, मोतिहारी की सीमा सहनी व राजकुमारी देवी के साथ दिल्ली के राणा रणधीर सिंह, पूर्णिया के सतीश साह व अन्य कई कलाकार फिल्म से जुड़े हुए हैं.
भरोस लाल बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. उन्हें फिल्म निर्माण का वर्षों का तजुर्बा है. बतौर भरोस की माने तो संघर्ष के शुरुआती दौर में वह प्रकाश मेहरा जैसे कई फिल्मी हस्तियों की फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका निभाई.
बाद में अनिल कपूर के साथ फिल्म इंतकाम, गोविंदा के साथ अपमान की आग व अन्य कई फिल्मों में काम किया. 2007 से वे खुद फिल्म निर्माण में उतर गये. खुद की कंपनी खोलने के लिए तीन वर्ष तक खूब जद्दोजहद करनी पड़ी. तब कहीं 2010 में सत्य-सावन इंटरटेंमेंट नाम से कंपनी खोली और रजिस्टर्ड हुई. पहले उन्होंने मैथिल व भोजपुरी फिल्मों में जोर आजमाइश की.
मैथिल फिल्मों में ममता, प्रियतम काफी चर्चित रही. वहीं प्यार एसन रोग बा, दिलवा दिवाना, तहरा बिन जी न सकब जैसी भोजपुरी फिल्मों ने खूब धमाल मचाया. इतना ही नहीं, उनकी कई भोजपुरी लघु फिल्म व एलबम भी काफी मशहूर हुए. उनकी और एक भोजपुरी फिल्म ‘पैसा ही प्यार है’ भी फ्लोर पर है. हाल ही में बिहार के किशनगंज में इसका मुहुर्त पूरा हुआ.