27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में डेंगू के 1186 मरीज मिले

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : जिले के सिलीगुड़ी नगर निगम के संयोजित 14 वार्ड में 300 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं जबकि पूरे जलपाईगुड़ी जिले में यह संख्या 1186 तक पहुंच गयी है. जलपाईगुड़ी जिले के सीएमओ डॉ. जगन्नाथ सरकार ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद बताया कि जिले में मलेरिया या […]

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी : जिले के सिलीगुड़ी नगर निगम के संयोजित 14 वार्ड में 300 से अधिक डेंगू के मरीज मिले हैं जबकि पूरे जलपाईगुड़ी जिले में यह संख्या 1186 तक पहुंच गयी है.

जलपाईगुड़ी जिले के सीएमओ डॉ. जगन्नाथ सरकार ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की बैठक के बाद बताया कि जिले में मलेरिया या डेंगू से अभी तक एक भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है. हालांकि जापानी एनसेफलाइटिस से तीन मरीजों की मृत्यु होने की खबर है. पूरे जिले में वायरल ज्वर से पीड़ितों की संख्या 3 हजार 466 है. उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छरों के अचानक बढ़ने की वजह तापमान का 16-36 डिग्री सेल्सियस के बीच स्थिर रहना है.

पिछले तीन माह से यही स्थिति है. बारिश और अपेक्षित ठंड के अभाव में डेंगू के मच्छर बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति में विषाणु सक्रिय हो जाते हैं. यह भी देखा जा रहा है कि तेल और अन्य रसायनों के छिड़काव का कहां तक असर हो रहा है. आज की बैठक में एडीएम (विकास) मलय हालदार, एडीएम (जिला परिषद) समीरण मंडल, ब्लॉक और दूसरे जिलों के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए.

सीएमओ ने बताया कि धूपगुड़ी शहर से एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिला है. मालबाजार नगरपालिका क्षेत्र से दो और जलपाईगुड़ी नगरपालिका से 12 डेंगू के मरीज मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें