सरकारी एवं गैरसरकारी होमों के लड़के लड़कियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
Advertisement
जलपाईगुड़ी : रवींद्र भवन में मना विश्व बाल अधिकार दिवस
सरकारी एवं गैरसरकारी होमों के लड़के लड़कियों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम जलपाईगुड़ी : बुधवार को जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष में सरकारी तौर पर आयोजित समारोह में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी होम से आये लड़के लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. यह समारोह जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला […]
जलपाईगुड़ी : बुधवार को जलपाईगुड़ी में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस मनाया गया. इस उपलक्ष में सरकारी तौर पर आयोजित समारोह में विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी होम से आये लड़के लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. यह समारोह जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला बाल सुरक्षा यूनिट के पक्ष से आयोजित किया गया.
जलपाईगुड़ी महिला थाना की ओसी उपासना गुरुंग ने बताया कि बाल अधिकार दिवस को लेकर जागरुकता फैलने से अब थाने में बाल अधिकार के उल्लंघन मामले कम आ रहे हैं. लेकिन हमें चुप नहीं बैठना है. हमने विभिन्न स्कूलों में स्वयंसिद्धा समूह गठित कर उनमें छात्राओं को शामिल किया है. छात्राओं को कानून की जानकारी दी जा रही है. यही बच्चियां मानव तस्करी, बाल विवाह, बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न की सूचनायें हम तक पहुंचा रहीं हैं. जिला बाल सुरक्षा कमेटी की चेयरपरसन बेबी उपाध्याय ने बताया कि बच्चों को सुरक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है.
हालांकि अभिभावकों को भी अपने गुस्से को काबू में करना होगा जिसके चलते बच्चे घर से भाग जाते हैं. जिला समाज कल्याण अधिकारी दीनबंधु साहा ने बताया कि जिले के ब्लॉक, ग्राम पंचायत और नगरपालिका स्तर पर बाल सुरक्षा कमेटियां गठित की गयी हैं. समारोह में जिला बाल सुरक्षा यूनिट के अधिकारी सुदीप भद्र, कोरक होम के अधीक्षक देवव्रत सरकार, कई होमों के अधिकारी और प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement