28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने माल ढुलाई से कमाई में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अक्टूबर महीने में अंतिम वर्ष के इसी महीने की तुलना में यात्री यातायात तथा अन्य कोचिंग सेवाओं से अपने उपार्जन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. अक्टूबर, 2019 तक माल की ढुलाई से संचित उपार्जन में भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज हुई है. […]

सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने अक्टूबर महीने में अंतिम वर्ष के इसी महीने की तुलना में यात्री यातायात तथा अन्य कोचिंग सेवाओं से अपने उपार्जन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. अक्टूबर, 2019 तक माल की ढुलाई से संचित उपार्जन में भी पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में वृद्धि दर्ज हुई है. इस वर्ष अक्टूबर महीने में यात्री यातायात से आय पिछले वर्ष में इसी महीने में रु. 106.24 करोड़ की तुलना में रु. 110.64 करोड़ दर्ज की गई.

पिछले वर्ष अक्टूबर में रु. 15.14 करोड़ की तुलना में अन्य कोचिंग से इस वर्ष संबंधित महीने में रु. 21.63 करोड़ उपार्जन किये गये. इस वर्ष अक्टूबर तक यात्री यातायात से संचित उपार्जन पिछले वर्ष अक्टूबर तक रु. 782.35 करोड़ की तुलना में रु. 809.48 करोड़ थी, जिसमें 3.47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इस वर्ष अक्टूबर तक अन्य कोचिंग से संचित उपार्जन पिछले वर्ष अक्टूबर, तक रु. 119.50 करोड़ की तुलना में रु. 132.94 करोड़ दर्ज की गई है, जो 11.25 प्रतिशत अधिक है.

इस वर्ष अक्टूबर तक माल यातायात से संचित उपार्जन पिछले वर्ष अक्टूबर तक रु. 1006.74 करोड़ की तुलना में रु. 1054 करोड़ दर्ज की गई जो, 4.69 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है.माल यातायात से उपार्जन में वृद्धि करने के लिए माल परिवहन के लिए ग्राहक संतुष्टि में सुधार लाने के लिए पू. सी. रेल द्वारा कई जरूरी कदम उठाए गए हैं. इनवर्ड पीओएल ट्रैफिक की हैंडलिंग के लिए 29 अक्टूबर, 2019 को रंगिया मंडल के अधीन गुमटों आईओसीएल साइडिंग खोल दिया गया है.

31 मार्च, 2020 तक मक्का यातायात की आउटवर्ड लोडिंग के लिए दो ऑरिजिनेटिंग टर्मिनलों से रेकों के लिए कटिहार मंडल के अधीन कटिहार तथा पूर्णिया जंक्शन खोल दिया गया है. 24 अक्टूबर 2019 से परीक्षण के तौर पर छह महीने की अवधि के लिए इनवर्ड कोयला यातायात की हैंडलिंग के लिए कटिहार मंडल के अधीन जलालगढ़ स्टेशन खोल दिया गया है.
24 अक्टूबर 2019 से अगला आदेश जारी किए जाने तक कोयला, पीओएल, लाइवस्टाक, विस्फोटक तथा क्रेन कंसाइनमेंट को छोड़कर सभी इनवर्ड माल यातायात के लिए लामडिंग मंडल के अधीन उदयपुर स्टेशन खोल दिया गया है. 30 अक्टूबर 2019 से अगला आदेश जारी किए जाने तक कोयला, पीओएल, लाइवस्टाक, विस्फोटक तथा क्रेन कंसाइनमेंट को छोड़कर सभी इनवर्ड माल यातायात के लिए लामडिंग मंडल के अधीन सूरजाकमल स्टेशन खोल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें