कूचबिहार : नहाये खाये के साथ ही छठ महापर्व शुरु हो गया. शुक्रवार को खरना, शनिवार शाम डूबते हुए सूरज को एवं रविवार सुबह उगते हुए सूरज को अर्घ्य देकर महापर्व छठ का समापन होगा. वर्तमान में छठ पर्व को लेकर कूचबिहार के बाजार में काफी भीड़ है. इस वर्ष सामानों की कीमत भी काफी ज्यादा है.नहाये खाये के दिन लौकी खाने का रिवाज है.
ऐसे में गुरुवार को लौकी की कीमत आसमान छूती रही. अन्य दिनों की तुलना लौकी आज काफी महंगी बिकी. 40 की लौकी आज 70 के भाव दिखी. छठ के दूसरे सामान भी इस वर्ष काफी महंगे बिक रहे हैं. डाली, सूप, नारियल सभी समान छठ व्रतियों के लिए खरीदना इस साल महंगा सौदा रहा.
कूचबिहार के भवानी गंज बाजार के व्यवसायी विक्रम बनिया ने बताया कि इस वर्ष डाली एक सौ रुपए से शुरू होकर 300 तक बिक रही है. वही सूप 40 से एक सौ रुपए तक बिक रही है. हर वर्ष थोडी कीमत इन सामानों का बढ़ती है. नारियल 50 के बदले 80 का जोड़ा बिका. फलों में सेव 120,नारंगी 10 रुपये पीस, केला 40 की झोकी में बिके. इसके बावजूद खरीददारी में कोई कमी नहीं दिखी.