मिरिक : साहित्य कला संगम दमक झापा नेपाल की ओर से दी जानेवाली भवानी मिश्र अन्तर्राष्ट्रिय साहित्यिक पुरस्कार इस वर्ष भारतीय नेपाली वांगमय के प्रख्यात लेखक एवं वरिष्ठ समालोचक सुकराज दियाली को मिलेगा, जबकि भवानी मिश्र राष्ट्रीय साहित्यिक पुरस्कार धरान के साहित्यकार टंकप्रसाद न्यौपाने दिया जाएगा.
दार्जिलिंग के रहनेवाले दियाली को इस पुरस्कार के रूप में 40,555 हजार रुपये नकद और स्मृतिचिह्न प्रदान किया जाएगा. न्यौपाने को 35,555 रुपये और स्मृतिचिह्न प्रदान किया जाएगा. यह जानकारी संगम के मूल सचिव दिपक सुवेदी ने दी है.
इसी तरह भवानी मिश्र प्रादेशिक साहित्यिक पुरस्कार पुण्य प्रसाद खरेल (बिर्तामोड) को दिया गया है, जिन्हें नकद 25,555 रुपया, भवानी मिश्र झापा साहित्यिक पुरस्कार मुनाराज शर्मा (बुधबारे)को, जिन्हें नकद 21,555 रुपया, भवानी मिश्र दमक साहित्यिक पुरस्कार लक्ष्मीप्रसाद निरौला को, जिन्हें 15,555 रुपया और साहित्य कलाश्री पुरस्कार मिश्र बैजन्यती (उर्लाबारी) को, जिन्हें 11,555 रुपया से पुरस्कृत किया जाएगा. साहित्यिकार, कवि व समालोचक दियाली ने पुरस्कार के लिए चयन समिति का आभार जताया है.
मिरिक और आसपास के विभिन्न साहित्यिक संघ संस्थाओं ने भी दियाली को बधाई तथा शुभकामनाएं दी है. मिरिक प्रेस क्लब के साथ मर्यादा साहित्य परिषद सुकेपोखरी खण्ड समिति ने भी उन्हें बधाई दी है. सभी ने कहा कि नेपाली साहित्य के संरक्षण तथा सम्बर्द्धन करने की दिशा में दियाली का अतुलनीय योगदान रहा है.