23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानपेटी में पड़े 80 हजार के चिल्लर ने बढ़ायी चिंता

इतनी बड़ी संख्या में सिक्के लेने को बैंक भी राजी नहीं बुड़ा काली पूजा कमेटी के पदाधिकारी परेशान बालुरघाट : शहर की विख्यात बुड़ा काली पूजा कमेटी प्रणामी के लगभग 80 हजार रुपये के सिक्के को लेकर पशोपेश में है. सामान्य व्यवसायी की बात तो दूर रहे, बैंक तक इन सिक्कों को लेने से इंकार […]

इतनी बड़ी संख्या में सिक्के लेने को बैंक भी राजी नहीं

बुड़ा काली पूजा कमेटी के पदाधिकारी परेशान

बालुरघाट : शहर की विख्यात बुड़ा काली पूजा कमेटी प्रणामी के लगभग 80 हजार रुपये के सिक्के को लेकर पशोपेश में है. सामान्य व्यवसायी की बात तो दूर रहे, बैंक तक इन सिक्कों को लेने से इंकार कर रहे हैं. इससे कमेटी की मुश्किल बढ़ गयी है. वैसे पिछले साल के भी 50 हजार रुपये के सिक्के तो अलग हैं. जमा सिक्कों में एक, दो और पांच रुपये के सिक्के हैं. कुल मिलाकर एक लाख रुपये अधिक के सिक्के कमेटी के लिये सिरदर्द बने हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि प्रणामी बक्स में भक्तों ने एक, दो और पांच रुपये के सिक्के ही दिये हैं. रविवार की रात को भी ऐसे ही सिक्के जमा मिले हैं. फिलहाल, दक्षिण दिनाजपुर जिले में सिक्कों को लेकर संकट देखा जा रहा है. हालांकि यह संकट अभाव नहीं बल्कि सरप्लस सिक्कों को लेकर है.

उल्लेखनीय है कि नोटबंदी के बाद बालुरघाट समेत जिले के विभिन्न बैंकों में काफी मात्रा में सिक्कों के जमा होने से बैंक भी संकट में थे. हालांकि एक समय ऐसा भी आया है जब बाजार में रेजकी पैसे की भारी किल्लत हो गयी थी. उस समय व्यवसायियों को रेजकी के लिये बट्टा देकर रेजकी लेनी पड़ती थी. जबकि आज हालत उलटा है. उसके बाद आरबीआई की तरफ से काफी मात्रा में रेजकी बैंकों को भेजी गयी.

पूजा कमेटी के सचिव विकास भौमिक ने बताया कि लगभग एक लाख रुपये से अधिक की रेजकी जमा हो गयी है. लेकिन कोई इन रेजकी को लेने के लिये राजी नहीं हो रहा है. बैंक ने भी साफ तौर पर रेजकी लेने से मना कर दिया है. इससे उन्हें पूजा का खर्च वहन करना मुश्किल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें