सिलीगुड़ी : दुर्गा पूजा के बाद सिलीगुड़ी में काली पूजा भी धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय होती जा रही है. रविवार रात मां काली की पूजा-अर्चना की जायेगी. इसको लेकर विभिन्न पूजा पंडालों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कई पूजा पंडालों का उद्घाटन किया. मंत्रीने इसकी शुरुआत पूर्व बलाका संघ के पूजा पंडाल से की. जिसके बाद मंत्री पायल सिनेमा हॉल के एलाइट स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल में पहुंचे.
वहीं मंत्री गौतम देव का पानीटंकी मोड़ युवक क्लब पूजा प्रांगण में भव्य स्वागत किया. गौतम देव ने हाकिमपाड़ा के तरुण संघ, विवेकानंद क्लब, विधान स्पोर्टिंग क्लब सहित जॉली फ्रेन्ड क्लब एनजेपी थाना में आयोजित काली पूजा का भी उद्घाटन किया.
