37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साहित्यकार उर्मिला घीसिंग अरूगि पुरस्कार से सम्मानित

मणिका मुखिया व डॉ वीणा हांगखिम भीहुए अभिनंदित कर्सियांग : अरूगि साहित्य संस्थान, कर्सियांग के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य समारोह में सुकना निवासी वरिष्ठ साहित्यकार नारी हस्ताक्षर उर्मिला घीसिंग को अरूगि साहित्यि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार के तहत अरूगि अंकित चांदी का पदक,प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र व नकद राशि ग्यारह हजार एक रुपये […]

मणिका मुखिया व डॉ वीणा हांगखिम भीहुए अभिनंदित

कर्सियांग : अरूगि साहित्य संस्थान, कर्सियांग के तत्वावधान में आयोजित एक भव्य समारोह में सुकना निवासी वरिष्ठ साहित्यकार नारी हस्ताक्षर उर्मिला घीसिंग को अरूगि साहित्यि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पुरस्कार के तहत अरूगि अंकित चांदी का पदक,प्रशस्ति पत्र,अंग वस्त्र व नकद राशि ग्यारह हजार एक रुपये प्रदान किये गये.

कर्सियांग के पार्क लोकेशन स्थित सार्वजनिक भवन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता सुक बहादुर सुनवार ने की. समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में समालोचक डॉ जीवन नाम्दुंग उपस्थित थे. समारोह में अरूगि साहित्य संस्थान के आजीवन सदस्यों में क्रमशः मणिका मुखिया व डॉ वीणा हांगखिम को भी अभिनंदित करते हुए अरूगि स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र प्रदान किया गया.

संस्थान के सचिव ग्याल्पो लामा ने बताया कि साहित्यकार मणिका मुखिया अनुवाद साहित्य अकादमी पुरस्कार से पुरस्कृत हैं, जबकि साहित्यकार डॉ वीणा हांगखिम नेपाली साहित्य में विद्धावारिधि प्राप्त हैं. इसके अलावा साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी अलंकृत हैं. समारोह में कवि गोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें देविका मंग्राति,सुशीला सुब्बा,शीला लामा, दीपक ठटाल, विनीता सुब्बा,राजेन्द्र पाशा, शंभु कुमार राई, निमेष सुब्बा, आशा मुखिया लामा, सरोजिनी देवान, अन्मोल छेत्री,स्नेहा राई, धीरज छेत्री, ललिता शेर्पा, मीना लामा व क्षेत्रप्रेम मुखिया ने स्वरचित कविता पढ़ी.

प्रमुख अतिथि डॉ जीवन नाम्दुंग ने अरूगि साहित्य संस्थान द्वारा किये गये कार्यो की सराहना की. उन्होंने अरूगि पुरस्कार से पुरस्कृत साहित्यकारों को जीवंत रखने हेतु उनके बारे में एक पुस्तक प्रकाशित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. समारोह को पुरस्कार प्रापक उर्मिला घीसिंग,मणिका मुखिया व डॉ वीणा हांगखिम ने भी संबोधित किया. अरूगि साहित्यिक कार्यक्रम स्वर्गीय पदम बहादुर सुब्बा के पुण्य स्मृति में सुशीला सुब्बा ने प्रायोजित किया था. समारोह का संचालन देविका मंग्राति व सुशीला सुब्बा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें