जलपाईगुड़ी/अलीपुरद्वार : जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के बंद सात चाय बागानों के बेरोजगार श्रमिकों को फाउलाई भत्ता देने का काम शुरू हो गया है. सूत्र के अनुसार मंगलवार तक सातों चाय बागानों के कुल चार हजार 537 स्थायी श्रमिकों के खातों में बकाया भत्ते की रकम जमा हो जायेगी.
Advertisement
7 बंद बागानों के श्रमिकों को फाउलाई देने का काम शुरू
जलपाईगुड़ी/अलीपुरद्वार : जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों के बंद सात चाय बागानों के बेरोजगार श्रमिकों को फाउलाई भत्ता देने का काम शुरू हो गया है. सूत्र के अनुसार मंगलवार तक सातों चाय बागानों के कुल चार हजार 537 स्थायी श्रमिकों के खातों में बकाया भत्ते की रकम जमा हो जायेगी. रविवार को यह जानकारी इन दोनों […]
रविवार को यह जानकारी इन दोनों जिलों के दायित्वप्राप्त उप श्रमायुक्त पार्थ विश्वास ने दी है. उल्लेखनीय है कि जलपाईगुड़ी जिले के बंद रायपुर चाय बागान के श्रमिकों के लिये आगामी नवंबर से 1500 रुपये मासिक की दर से फाउलाई दिये जाने का निर्णय हुआ है.
इसलिये उन्हें अभी रकम नहीं दी गयी है. जिन सात चाय बागानों के श्रमिकों को यह फाउलाई भत्ता दिया जा रहा है वे हैं, जलपाईगुड़ी जिले के रेड बैंक चाय बागान, सुरेंद्रनगर, धरणीपुर और मानाबाड़ी चाय बागान. वहीं, अलीपुरद्वार जिले के तीन चाय बागानों को बीते अप्रैल से भत्ता नहीं मिल रहा था. ये बागान हैं, बंधापानी चाय बागान, ढेकलापाड़ा और मधु चाय बागान.
इन श्रमिकों को अप्रैल से भत्ता नहीं मिल रहा है. पार्थ विश्वास ने बताया कि दोनों जिलों के बागान श्रमिकों को बकाया भत्ता अगस्त तक मिल जायेगा. वहीं, सितंबर माह का भत्ता अक्टूबर में मिल सकता है. हालांकि दुर्गा पूजा के चलते सितंबर के फाउलाई के साथ एक माह का अग्रिम भत्ता पूजा बोनस के रुप में इन श्रमिकों को दिये जायेंगे.
इस बीच जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत रायपुर चाय बागान के 1200 श्रमिकों को फाउलाई पाने के लिये फार्म भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो जायेगी. तृणमूल समर्थित तराई-डुआर्स प्लांटेशन वर्कर्स यूनियन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन सरकार ने बताया कि भत्ता जल्द से जल्द मिले इसके लिये कोशिश जारी है. विभागीय सूत्र ने बताया श्रमिकों के खातों में फाउलाई देने का काम शुक्रवार से शुरु हुआ और मंगलवार तक उन्हें रकम मिल जाने की पूरी उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement