नर्स जैसी बेहतर नौकरी दिलाने का वादा कर चंपत हो गये संस्थान के अधिकारी
Advertisement
निजी संस्थान पर लगा ठगी का आरोप
नर्स जैसी बेहतर नौकरी दिलाने का वादा कर चंपत हो गये संस्थान के अधिकारी पुलिस छानबीन और तलाश में जुटी मालदा : बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवक युवकों के साथ समय-समय पर ठगी के मामले होते रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में एक गैरसरकारी शिक्षण संस्थान पर विद्यार्थियों से दाखिले के […]
पुलिस छानबीन और तलाश में जुटी
मालदा : बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवक युवकों के साथ समय-समय पर ठगी के मामले होते रहे हैं. इसी तरह के एक मामले में एक गैरसरकारी शिक्षण संस्थान पर विद्यार्थियों से दाखिले के समय 17 हजार से कुछ अधिक लिये गये, लेकिन कई माह तक कक्षा अटेंड करते ही विद्यार्थियों को महससू हो गया कि उनके साथ जबर्दस्त धोखा हुआ है. ठगी के शिकार इन विद्यार्थियों ने इंगलिशबाजार थाना पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
उसके बाद पुलिस जब शिकायतकर्ताओं द्वारा बताये गये पते पर पहुंची, तो उक्त शिक्षण संस्थान के दरवाजे में ताला लगा हुआ था. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत में कहा गया है कि उनमें से किसी को नर्स तो किसी को गैरसरकारी प्रतिष्ठान में मोटी तनख्वाह की नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूली गयी. इंगलिशबाजार थाने के आईसी शांतनु मित्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी अनुसार मालदा शहर के 3 नंबर गवर्नमेंट कॉलोनी की एक बहुमंजिली इमारत का फ्लैट भाड़े पर लेकर गैरसरकारी संस्थान चल रहा था. संस्थान में दाखिले के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी से 17 हजार 750 रुपये लिये गये थे. बाद में अतिरिक्त 300 रुपये भी लिये गये. ठगी की शिकार जसमीरा खातून, शरीफा खातून, अफसाना खातून ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि नर्स की नौकरी के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा. उन्हें कंप्यूटर और लैपटॉप के जरिये शिक्षा दी जायेगी. लेकिन जैसे ही कक्षायें चालू हुईं तो उनका दिमाग ठनका. उनसे केवल तालियां बजाना और जोर जोर से हंसना सिखाया जा रहा था. कोई पढ़ाई नहीं हो रही थी.
इस पर उन्हें संदेह हुआ. करीब एक माह के भीतर कंप्यूटर तक नहीं सिखाया गया. जब उन्होंने संस्थान के प्रभारी से इसकी शिकायत की तो वह उन पर बरस पड़े और उसने उनसे संस्थान नहीं आने के लिये कहा. तभी उन्हें लगा कि उनके साथ जबर्दस्त ठगी हुई है. उनके अभिभावकों ने बड़ी तकलीफ से जमा की रकम दी थी. अब क्या होगा, समझ में नहीं आ रहा है. वहीं, पुलिस सूत्र ने बताया कि जब उनकी टीम घटनास्थल पर गयी तो वहां ताला लगा हुआ पाया. संबंधित लोगों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement