17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैगिंग के दौरान किया निर्वस्त्र, लिखवाया सुसाइड नोट

जलपाईगुड़ी बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज की घटना, सीनियर छात्रों पर आरोप शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अभिभावक से कॉलेज प्रबंधन ने की बदसलूकी जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी सरकारी प्राथमिक शिक्षक शिक्षण संस्था (बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज) के सीनियर आवासिक छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग में हद पार कर दी. रैगिंग के दौरान छात्र से सुसाइड नोट […]

जलपाईगुड़ी बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज की घटना, सीनियर छात्रों पर आरोप

शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अभिभावक से कॉलेज प्रबंधन ने की बदसलूकी
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी सरकारी प्राथमिक शिक्षक शिक्षण संस्था (बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज) के सीनियर आवासिक छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग में हद पार कर दी. रैगिंग के दौरान छात्र से सुसाइड नोट लिखवाया गया. घबराहट में युवक ने पैंट में ही मलत्याग कर दिया. शिकायत करने पहुंचे परिवार को भी परेशान होना पड़ा. आखिर उसने हॉस्टल छोड़ दिया.
अलीपुरद्वार जिले के छात्र को हॉस्टल के कुछ सीनियरों ने शराब की नशे में निर्वस्त्र करके प्रताड़ित किया. इसके बाद उसपर दबाव डालकर सुसाइड नोट लिखवाया गया. मंगलवार को हॉस्टल के सीनियर लड़कों द्वारा इस भयानक रैगिंग के बाद पीड़ित छात्र ने शाम को ही जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से ट्रेन पकड़कर अलीपुरद्वार के शामुकतला स्थित घर लौट गया. बुधवार शाम पीड़ित के अभिभावक ने अधिवक्ता को लेकर कॉलेज में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया. बाद में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बाद परिवार व पड़ोसी वकील को लेकर कॉलेज में लिखित शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. इसपर विवाद छिड़ गया. माहौल तनावपूर्ण होने पर पुलिस पहुंची.
अधिवक्ता अभिजीत सरकार ने कहा कि शिक्षण संस्थान में रैगिंग क्यों नहीं रोका जा रही है. आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार बैरागी ने बताया कि शिकायत लेने से इनकार नहीं किया गया है. शिकायत ली गयी है. पुलिस पहुंची थी. लड़के ने किसी को कुछ बिना बताये ही हॉस्टल छोड़ दिया. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें