18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अस्पताल में लगेंगे 34 सीसीटीवी कैमरे

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये अहम फैसले चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने दी जानकारी एनबीएमसीएच के बाद अब सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भी सोलर पैनल लगाने पर बनी सहमति दुर्गापूजा से पहले जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन होगी चालू सिलीगुड़ी : दुर्गापूजा से पहले जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर […]

रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिये गये अहम फैसले

चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य ने दी जानकारी
एनबीएमसीएच के बाद अब सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भी सोलर पैनल लगाने पर बनी सहमति
दुर्गापूजा से पहले जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन होगी चालू
सिलीगुड़ी : दुर्गापूजा से पहले जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन चालू किया जायेगा. इसके साथ सुरक्षा को लेकर अलग से 34 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल के बाद अब सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में सोलर पैनल लगाने पर भी विचार चल रहा है. वहीं इलाज के दौरान रोगियों के परिचय को लेकर अस्पताल प्रबंधन खाद्य साथी योजना कार्ड को आसानी से उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है.
शनिवार को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ. रूद्रनाथ भट्टाचार्य ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर जिला अस्पताल में दो बड़े काम किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में महीने में 6 लाख इलेक्ट्रिक बिल आता है. इसको ध्यान में रखते हुए अब यहां सोलर पैनल लगाने पर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा कि इससे बिजली के बिल में 30 से 40 प्रतिशत तक कटौती होगी.
उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृति मिलते ही डीपीआर तैयार करने का काम शुरू हो जायेगा. इसके अलावे ‘जल धरो जल भरो’ योजना के तहत एक लाख 20 हजार लीटर का टैंक भी तैयार किया गया है. इसके अलावे पानी का पाइप लाइन बिछाने का काम भी लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. बैठक में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में ग्रुप डी कर्मियों को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई. श्री भट्टाचार्य ने बताया कि फिलहाल जिला अस्पताल में ग्रुप डी के 71 कर्मी कार्यरत है.
इस कारण साफ-सफाई को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में 50 सफाई कर्मियों की और नियुक्ति होने से समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है. उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा से पहले जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन चालू किया जायेगा. इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला अस्पताल में अलग से 34 सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें