सांकतोड़िया : तीज पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं में भारी उत्साह है. वे रविवार को तीज उपवास रखेंगी. तीज और गणेश चतुर्थी का संयोग दो सितंबर को होने के कारण कई महिलाएं दूसरे दिन सोमवार को भी उपवास रखेंगी. पर्व में शिव-पार्वती की पूजा कर पति के दीर्घायु तथा परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है.
विवाहिता बेटियां मायके पहुंचने लगी हैं. पर्व की शुरुआत भादो शुक्ल पक्ष द्वितीया से होती है. सुहागन करू भात अर्थात कड़वाहट युक्त सब्जी जैसे करेला के साथ भात खाकर दूसरे दिन उपवास रखती है. जीवन की कड़वाहट को पीकर सुखमय जीवन की ओर बढ़ने की सौगात मिलती है. नव विवाहिता अपने मायके में यह पर्व करती हैं. इसकी तैयारी को लेकर बाजार में गहमा-गहमी है. मनपसंद गहनों तथा कपड़ों की खरीदारी शुरू है.