नागराकाटा : चाय बागान को नशा मुक्त करने के लिए महिला चाय श्रमिकों ने कमर कस लिया है. धुपगुड़ी ब्लॉक स्थित बिन्नागुड़ी चाय बागान को नशामुक्त बनाने के लिए स्थानीय महिला चाय श्रमिकों की ओर से सोमवार से लगातार चाय बागान में जुलूस का आयोजन करते हुए मादक प्रदार्थ बिक्री करनेवालों और खानेवालों को होशियार किया.
यह अभियान चाय बागान की महिला संगठन की ओर से किया गया था. इस अभियान में चाय बागान के प्रबंधक का विषेश सहयोग मिल रहा है. मंगवार को भी महिला संगठन के आयोजन में चाय बागान में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए महिलाओं ने रैली निकाली. मादक पदार्थ बिक्री करनेवाले व खानेवालों को सोमवार तक समय सीमा दिया गया है.
इस रैली में चाय बागान की महिलाएं सभी बच्चों ने भी साथ दिया. महिला संगठन की सदस्य ज्योति लाकड़ा, सोबरन अंसारी, बिपना थापा ने बताया कि मादक पदार्थ सेवन से परिवार के सदस्यों के साथ-साथ चाय बागान का परिवेश खत्म हो रहा है. हमलोगों ने चाय बागान में मादक पदार्थ को पूर्ण रुप से बंद करने का फैसला लिया है. इस मुहिम में चाय प्रबंधक, यहां के बुद्धिजीवि के साथ-साथ पुलिस का भी साथ मिलने की बात कही.