19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंकित को करोड़ों रुपये देने वालों पर कसेगा आयकर का शिकंजा

सिलीगुड़ी : करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले में गिरफ्तार अंकित अग्रवाल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं आयकर विभाग भी धारा 68 व 69 के तहत अंकित को करोड़ों रुपये देने वाले व्यवसायियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. आयकर विभाग के एक आलाधिकारी के अनुसार बहुत जल्द ही नोटिस दिया […]

सिलीगुड़ी : करोड़ों रुपये की हेराफेरी मामले में गिरफ्तार अंकित अग्रवाल से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं आयकर विभाग भी धारा 68 व 69 के तहत अंकित को करोड़ों रुपये देने वाले व्यवसायियों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. आयकर विभाग के एक आलाधिकारी के अनुसार बहुत जल्द ही नोटिस दिया जायेगा.

इसके बाद ही पता चल सकेगा कि व्यवसायियों द्वारा अंकित को दिये गये करोड़ों रुपये घोषित आय है या अघोषित. अभी तक अंकित अग्रवाल से पुलिस को कुछ ज्यादा सुराग हाथ नहीं लगा है. जानकारी के मुताबिक जिस दिन अंकित पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी के आरोप लगे और आरोप लगाने वालों के पास कोई ठोस सबूत नहीं मिला, तभी से आयकर विभग की जांच टीम पूरे मामले पर नजर बनाये हुए है.
संभावना जताई जा रही है कि कई करोड़ के काले धन का मामला सामने आ सकता हैं. पुलिस के लिए भी यह हेराफेरी का मामला बहुत ही पेचीदा होता जा रहा हैं. क्योंकि पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग रहा है. पुलिस ने तीसरे दिन अंकित से मैराथन पूछताछ की. फिर भी कोई खास सुराग हाथ नहीं लगे.
इस मामले में कई सवाल उभर कर आ रहे हैं कि अंकित ने यदि पैसे लिये तो आखिर वो रुपया कहां निवेश किया. ज्ञात हो कि 18 अगस्त को शहर के दस व्यवसायियों ने अंकित अग्रवाल पर करोड़ों रूपये की हेराफेरा करने का मामला प्रधान नगर थाना में दर्ज कराया था. उसपर पुलिस का दबाव आने के बाद उसने 22 अगस्त को प्रधान नगर थाना में आत्मसमर्पण किया था.
अंकित को पैसा देनेवाले कारोबारियों के नाम
सिलीगुड़ी के आश्रम पाड़ा के उधम सिंह सरणी निवासी पीयूष थिरानी ने 20 लाख, चेक पोस्ट निवासी राहुल राठी ने 9 लाख, खालपाड़ा निवासी हरिश कुमार डालमिया ने 4.72 लाख, आदर्श रामपुरिया ने 16 लाख, हिलकार्ट रोड निवासी वरूण गोयल ने 19 लाख, रायगंज निवासी विकास अग्रवाल ने 19 लाख, हेमंत अग्रवाल ने 19 लाख व दिल्ली के प्रीतमपुरा निवासी मनोज कुमार ने 19 लाख रुपये अंकित को दिये थे. प्रधान नगर थाना में इन सभी व्यवसायियों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें