30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार के खिलाफ माकपा का एसजेडीए घेराव अभियान

माकपा ने निकाली विशाल रैली, किया विरोध प्रदर्शन 14 सूत्री मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन एसजेडीए के नये चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन को दिये गये अहम दायित्व पर माकपा नेताओं ने उठाये सवाल सिलीगुड़ी :तृणमूल सरकार द्वारा सिलीगुड़ी में विकास की रफ्तार पर लगाये गये ब्रेक, विभिन्न योजनाओं में हो रहे घोटाले व भ्रष्टाचार […]

माकपा ने निकाली विशाल रैली, किया विरोध प्रदर्शन

14 सूत्री मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन
एसजेडीए के नये चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन को दिये गये अहम दायित्व पर माकपा नेताओं ने उठाये सवाल
सिलीगुड़ी :तृणमूल सरकार द्वारा सिलीगुड़ी में विकास की रफ्तार पर लगाये गये ब्रेक, विभिन्न योजनाओं में हो रहे घोटाले व भ्रष्टाचार जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को माकपा ने सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया. इसको लेकर माकपा की सिलीगुड़ी 2 नंबर एरिया कमेटी के संयुक्त बैनर तले शहर में विशाल रैली निकाली गयी. रैली में भारी संख्या में माकपा सदस्यों ने हिस्सा लिया और लाल झंडों से पूरा शहर ‘लाल-ए-लाल’ हो उठा.
माकपा के दार्जिलिंग जिला सचिव जीवेश सरकार, राज्य सचिव मंडली के सदस्य सह सिलीगुड़ी के विधायक व नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य, सिलीगुड़ी एरिया कमेटी के सचिव शरदेंदु चक्रवर्ती व अन्य वरिष्ठ नेताओं की अगुवायी में रैली निकाली गयी. जो शहर के एयरव्यू मोड़, महानंदा सेतु, हिलकार्ट रोड होते हुए सिलीगुड़ी जंक्शन के समीप स्थित एसजेडीए के प्रशासनिक भवन के सामने पहुंचकर घेराव-प्रदर्शन में तब्दील हो गया.
काफी देर तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधि दल एसजेडीए के सीइओ को 14 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जीवेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर तल्ख टिप्पणी की. इसके साथ एसजेडीए के नये चेयरमैन विजय चंद्र बर्मन को दिये गये अहम दायित्व पर सवाल भी उठाये.
श्री सरकार ने कहा कि विजय चंद्र बर्मन चुनाव हारे हुए उम्मीदवार हैं. जिस उम्मीदवार को जनता ने ठुकराया है, उसे एसजेडीए के चेयरमैन का अति महत्त्वपूर्ण पद कैसे दिया जा सकता है. साथ ही उन्होंने एसजेडीए में विकास के नाम पर हुए 200 करोड़ रूपये के घोटाले को लेकर भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.
श्री सरकार ने कहा कि घोटाले में संलिप्त तृणमूल कांग्रेस के नेता-मंत्रियों व सरकारी बाबुओं की अब-तक गिरफ्तारी न होने और पूरे मामले को सार्वजनिक न किये जाने पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पूरे मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो माकपा वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी. वहीं शरदेंदु चक्रवर्ती ने ममता सरकार पर सिलीगुड़ी में विकास की रफ्तार में पूरी तरह ब्रेक लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा संचालित एसजेडीए पर भी सिलीगुड़ी में विकास के नाम पर सियासत करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि एसजेडीए सिलीगुड़ी में जो भी विकास कार्य कर रही है वह केवल तृणमूल कांग्रेस समर्थित वार्डों में ही हो रहा है. वाम पार्षदों के वार्डों में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं एसजेडीए जो कार्य कर रही है, उसकी सूचना सिलीगुड़ी नगर निगम की वाम बोर्ड को बगैर जानकारी दिये ही किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने एसजेडीए द्वारा निगम के साथ मिलकर किये गये कई विकास परियोनजाओं के मद्देनजर छह करोड़ बकाया रुपये अब तक न दिये जाने का भी आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें