जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के बंद, परित्यक्त व रुग्ण 19 चाय बागान में शिशु मृत्यु दर घटा है. इसके साथ ही प्रसूति मां की मौत का दर भी काफी घटा है. उक्त बातें बैठक के दौरान जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने कही. वहीं जिला उप श्रम अधिकारी पार्थ विश्वास ने बताया कि जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के परित्यक्त रायपुर चाय बागान को मासिक भत्ता फाउलाई के अंतर्गत जल्द ही लाया जायेगा.
Advertisement
बदहाल चाय बागानों की समस्याओं को लेकर प्रशासनिक बैठक
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिले के बंद, परित्यक्त व रुग्ण 19 चाय बागान में शिशु मृत्यु दर घटा है. इसके साथ ही प्रसूति मां की मौत का दर भी काफी घटा है. उक्त बातें बैठक के दौरान जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने कही. वहीं जिला उप श्रम अधिकारी पार्थ विश्वास ने बताया कि जलपाईगुड़ी […]
जिला आईसीडीएस कार्यालय से कुपोषण से पीड़ित मां व बच्चे भी मिले हैं. बुधवार को जिला शासक कार्यालय में बंद व बीमार चाय बागानों को लेकर टास्क फोर्स की बैठक के बाद अधिकारियों ने यह सूचना दी. जिलाशासक अभिषेक कुमार तिवारी ने इन 19 बंद व बीमार चाय बागानों की स्थिति पर खास निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
जिले के 19 चाय बागानों को लेकर बैठक हुई. इनमें मानाबाड़ी, रेडबैंक, सुरेंद्रनगर व धरनीपुर ये चार बागान बंद है. रायपुर बागान परित्यक्त हैं एवं बाकी के कठालगुड़ी सहित अन्य रूग्न चाय बागान में शामिल है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगन्नाथ सरकार ने बताया कि दो कंपनियों के सहयोग से बागानों में मेडिकल कैंप लगाया गया है. बीते साल 19 चाय बागानों में शिशु मृत्यु दर की संख्या जून तक 12 थी.
इस साल संख्या घटकर 6 हो गयी है. वहीं प्रसूति मां की मौत पिछले साल 4 थी. इसबार अबतक सिर्फ एक ही प्रसूति की मौत हुई है. बैठक में फैसला लिया गया है कि इन चाय बागानों में मच्छर का प्रकोप कम करने के लिए नालों व पोखरों में गप्पी व पांबुशिया मछली छोड़ा जायेगा व स्प्रे भी कराया जायेगा.
जिला उपश्रम अधिकारी पार्थ विश्वास ने बताया कि बंद चार चाय बागान में डेढ़ हजार रुपए की दर से फाउलाइ दिया जा रहा है. परित्यक्त रायपुर चाय बागान फाउलाइ के लिए राज्य श्रम विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. दुर्गापूजा से पहले शुरू होने की संभावना जतायी जा रही है. बंद चाय बागान मानाबाड़ी को खोलने को लेकर काफी जटिलता है. रेडबैंक ग्रुप के तीन बागानों को लीज रद्द किया गया है.
भूमि व भूमि राजस्व विभाग मामले को देख रहा है. इन 19 चाय बागानों में 11 से 24 जून तक अतिरिक्त व सामान्य कुपोषण पीड़ित बच्चो व मां के स्वास्थ्य जांच कैंप किया जायेगा. इस कैंप में 514 बच्चों में कुपोषण पाया गया है. लेकिन इसबार के कैंप में और भी नये बच्चों में कुपोषण पाया गया है. इस तरह के 79 कैंप लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
कुपोषित मां व बच्चों को साप्टिबाड़ी के विशेष कुपोषण दूरीकरण स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज व भोजन की व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी जिला आईसीडीएस योजना अधिकारी धनपति बर्मन ने दी है.
जिला शासक अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि बंद व बीमार चाय बागानों में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न परिसेवा दिया जा रहा है. 100 दिन का काम, स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन व विभिन्न भत्ता प्रदान पर जोड़ डाला जा रहा है. बैठक में विभिन्न ब्लॉक, खाद्य, अतिरिक्त जिला शासक (उन्नयन) मलय हालदार, जलपाईगुड़ी सदर महकमा शासक रंजन दास सहित 31 विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement