मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, छानबीन जारी
Advertisement
धाधियाल : तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, छानबीन जारी कुचबिहार : तुफानगंज एक प्रखंड के नाककाटीगाछ ग्राम पंचायत के धाधियाल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर हलचल मच गयी. घटना कि खबर पाकर तुफानगंज थाने से विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. आरोप है कि भाजपा द्वारा […]
कुचबिहार : तुफानगंज एक प्रखंड के नाककाटीगाछ ग्राम पंचायत के धाधियाल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर हलचल मच गयी. घटना कि खबर पाकर तुफानगंज थाने से विशाल पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. आरोप है कि भाजपा द्वारा तृणमूल कार्यालय मे तोड़फोड़ की गयी है. वहीं भाजपा द्वारा आरोप का खंडन कर दिया गया.
स्थानीय तृणमूल नेता आसीदुल रहमान ने कहा कि आज भाजपा द्वारा जूलूस निकलकर पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. पार्टी ऑफिस के भीतर चेयर, टीवी आदि तोड़ दिया गया. उनके द्वारा इस इलाके को अशांत करने कि कोशिश की जा रही है. जबकि आरोप को गलत बताते हुये तुफानगंज शहर मंडल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत बसाक ने कहा कि उस कार्यलय में सिर्फ असामाजिक कार्य होते थे. जिसके कारण से आम जनता ने आज पार्टी ऑफिस को तोड़ डाला. तुफानगंज थाना सूत्रों से बताया गया है कि मामले में तिन लोगो को पकडा गया है. फिलहाल घटना कि जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement