10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के सदस्यता अभियान पर हमला

जयगांव : अलीपुरद्वार जिले के भारत-भूटान सीमांत शहर जयगांव में रविवार की सुबह से बहूबाजार इलाके में भाजपा की ओर से टेबल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था कि तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया. उन लोगों ने अचानक से भाजपा का झंडा नोचकर टेबल-कुसी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हमलावरों के […]

जयगांव : अलीपुरद्वार जिले के भारत-भूटान सीमांत शहर जयगांव में रविवार की सुबह से बहूबाजार इलाके में भाजपा की ओर से टेबल लगाकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था कि तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया.
उन लोगों ने अचानक से भाजपा का झंडा नोचकर टेबल-कुसी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हमलावरों के साथ हाथापाई में जयगांव भाजपा के सात नंबर मंडल की सचिव ऊषा शर्मा और अन्य दो कार्यकर्ता घायल हो गये. घटना के बाद फैले तनाव के चलते भूटानी वाहनों को लगभग एक घंटा अटके रहना पड़ा.
घटनास्थल पर मौजूद भाजपा जिला सचिव कृपाशंकर जयसवाल, पासांग शेर्पा, राजेश छेत्री, श्याम प्रधान आदि ने तृणमूल पर हमले का आरोप लगाया. भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए थाने पहुंचे और तीन युवकों पर मामला दर्ज कराया. आरोपियों के 24 घंटाके भीतर पकड़ने की मांग की गयी है. इस घटना को लेकर जिला सचिव ने कहा कि तृणमूल के युवकों द्वारा हमला निंदायोग्य है.
इधर, जयगांव आंचलिक तृणमूल सभापति जेबी लामा ने घटना में तृणमूल का हाथ होने से साफ इन्कार किया है. जयगांव के एएसपी कुंतल बनर्जी ने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की शिकायत नहीं है. बीजपी की ओर से एफआइआर का आवदेन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें