19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई जगहों पर भूस्खलन से पूरे दिन ठप रहा यातायात

सिक्किम, कालिम्पोंग समेत डुआर्स से दिनभर रहा सड़क संपर्क भंग लगातार भूस्खलन होने से मलबा हटाने मेंहुई परेशानी कालिम्पोंग : पिछले सात दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 31 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भूस्खलन के कारण कालिम्पोंग व सिक्किम का सड़क संपर्क पूरे देश से टूटा रहा. सिलीगुड़ी से डुआर्स को […]

सिक्किम, कालिम्पोंग समेत डुआर्स से दिनभर रहा सड़क संपर्क भंग

लगातार भूस्खलन होने से मलबा हटाने मेंहुई परेशानी

कालिम्पोंग : पिछले सात दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 31 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भूस्खलन के कारण कालिम्पोंग व सिक्किम का सड़क संपर्क पूरे देश से टूटा रहा. सिलीगुड़ी से डुआर्स को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 एवं सिक्किम तथा कालिम्पोंग जिले को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर तड़के सुबह भूस्खलन आने से राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह अवरूद्ध हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के सेवक पुलिस पोस्ट के कुछ ही दूरी पर सड़क पर भूस्खलन का मलबा गिर गया.

जिससे आवागमन बंद हो गया. ऐसी ही हालत सेवक काली मंदिर के पास भी हुआ, जिसमें छोटी गाड़ियों को भी धक्का देकर निकालने की स्थिति बन गयी. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी से सेवक पार होने के बाद राजमार्ग-10 के सेतिझोड़ा में काफी मात्रा में पहाड़ से सड़क पर पत्थर गिरने के कारण दोनों वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सेवक में हुए भूस्खलन के मलबे को 11 बजे तक साफ कर लिया गया, जबकि तीन बजे सेतिझोड़ा में करीब सौ फीट लम्बाई तक मालबा, मिट्टी, पत्थर एवं पानी सड़क पर आ गया, जिससे सड़क पूरी तरह बंद हो गया. राजमार्ग से करीब 25 फुट ऊपर भूस्खलन का मालबा एक पहाड़ की तरह सड़क पर खड़ा हो गया. मालबा साफ़ करने पहुंचे विभाग की जीसीबी मशीन लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण नजदीक नहीं सकी. कर्मचारियों ने काफी देर बाद मालबा साफ़ करने में जुटे. परंतु पहाड़ से मालबा और गिरता गया.

शाम में बारिश रूकने के कारण करीब चार बजे से विभाग द्वारा एक हैवी मशीनों की सहायता से मालबा साफ़ करने में जुटा. विभाग के एई उत्तम प्रधान ने कहा कि राजमार्ग बंद रहा. शाम से बारिश रुका है एवं मालबा भी आना बंद हो गया है. जिसके बाद विभाग की चार गाड़ी मालवा को साफ करने में लगी है. जो देर रात तक चलेगा. अचानक पूरी तरह राजमार्ग बंद होने के कारण यात्री परेशानी रहे. आज दरअसल सेती झोडा के साथ ही 19 माइल, भोटेभीर एवं लिखुभीर में भूस्खलन के कारण कई यात्री रम्फु से पैदल यात्रा करते दिखे.

वहीं रास्ता नहीं खुलने की खबर पाकर कई गाड़ियां तीस्ता से जोरबंगलो होकर सिलीगुड़ी की ओर जाती दिखीं. कई वाहन लंकु लाठपंचर होकर सिलीगुड़ी पहुंचा. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 31 अन्तर्गत सेवक थाना के समीप एक बड़ा पेड़ के साथ भूस्खलन आ गिरा था. इसी तरह सेवक काली मंदिर तक के विभिन्न झोड़ा बढ़ने के कारण सड़क पर मिट्टी आ गया. जिसको पीडब्ल्यूडी विभाग ने मशीन लगाकर लगभग दिन के 11 बजे सुचारु कर सिलीगुड़ी- डुआर्स मार्ग को खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें