24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों की सूचना के लिए लगाया गया अर्ली अलार्म सिस्टम

मनुष्य एवं हाथियों के बीच टकराव रोकने को रामसाई में पहली बार लगाया गया यह उपकरण मयनागुड़ी :मनुष्यों एवं जंगली हाथियों के बीच टकराव रोकने के लिए मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत गोरूमारा नेशनल पार्क संलग्न रामसाई में अर्ली अलार्म सिस्टम (अग्रिम चेतावनी प्रणाली) लगाया गया. शनिवार को रामसाई कालीपुर ईको-विलेज इलाके में इस तरह के चार […]

मनुष्य एवं हाथियों के बीच टकराव रोकने को रामसाई में पहली बार लगाया गया यह उपकरण

मयनागुड़ी :मनुष्यों एवं जंगली हाथियों के बीच टकराव रोकने के लिए मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत गोरूमारा नेशनल पार्क संलग्न रामसाई में अर्ली अलार्म सिस्टम (अग्रिम चेतावनी प्रणाली) लगाया गया. शनिवार को रामसाई कालीपुर ईको-विलेज इलाके में इस तरह के चार उपकरण लगाये गये.
उम्मीद की जाती है कि इस उपकरण के लगाने के बाद वन्य प्राणियों के साथ इंसानी टकराव की घटनाओं में कमी आयेगी. सूत्र के अनुसार, निकटवर्ती भेलुआरडांगा इलाके में और चार उपकरण लगाये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि डुआर्स के विभिन्न इलाकों में स्थानीय लोगों और हाथियों के बीच टकराव लगातार बढ़ रहा है.
स्वयंसेवी संगठन ‘स्पैन’ के अध्यक्ष कौस्तुभ चौधरी ने बताया कि संगठन के सदस्य शिमु साहा ने इस उपकरण को तैयार किया है. इस उपकरण के जरिये 150-200 मीटर की दूरी से ही हाथियों के आगमन की सूचना ध्वनि के रूप में मिल जायेगी. यह उपकरण रेडियो फ्रिक्वेंसी के माध्यम से काम करता है.
इसके पूर्व गोरूमारा वनांचल संलग्न मयनागुड़ी ब्लॉक के बिचाडांगा, कालामाटी, चटुआ, कालीपुर समेत वनबस्तियों में इस उपकरण को परीक्षण के तौर पर लगाया गया था. शनिवार को रामसाई-मेदला कैम्प में दो कुनकी हाथियों तीस्ता और फूलमती को लाकर जांच के लिए सेंसर के सामने खड़ा किया गया.
इस प्रयोग को देखने के लिये कालीपुर, बुधुराम वनबस्ती के निवासी भी वहां मौजूद रहे.गोरूमारा वन्य प्राणी डिवीजन की डीएफओ निशा गोस्वामी ने बताया कि इस उपकरण को पायलट प्रोजेक्ट के बतौर गोरुमारा में लगाया गया. इस तरह के कुल 40 उपकरण लगाये जायेंगे. आज के परीक्षण के मौके पर डीएफओ के अलावा गोरूमारा के दो एडीएफओ बादल देवनाथ, राजू सरकार, गोरूमारा अभयारण्य के रेंजर अयन चक्रवर्ती, बीट ऑफिसर स्मृति राई उपस्थित रहे. कार्यक्रम में संगठन के पक्ष से वनकर्मियों को तीन नाइट विजन कैमरे भी सौंपे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें