11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा व तृणमूल के बीच संघर्ष में दोनों पक्षों के छह लोग जख्मी

दिनहाटा : भाजपा की ओर से ग्राम पंचायत में ज्ञापन देने को लेकर दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के पुटिमारी बांसतला इलाके में भारी तनाव छा गया. शुक्रवार को लगभग 12 बजे राजनैतिक संघर्ष में दोनों पक्षों के 6 लोग जख्मी हुए है. इनमें एक तृणमूल कार्यकर्ता सहित चार लोग को खून से लथपथ अवस्था में […]

दिनहाटा : भाजपा की ओर से ग्राम पंचायत में ज्ञापन देने को लेकर दिनहाटा 1 नंबर ब्लॉक के पुटिमारी बांसतला इलाके में भारी तनाव छा गया. शुक्रवार को लगभग 12 बजे राजनैतिक संघर्ष में दोनों पक्षों के 6 लोग जख्मी हुए है. इनमें एक तृणमूल कार्यकर्ता सहित चार लोग को खून से लथपथ अवस्था में दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी मिली है कि संबंधित ग्राम पंचायत के खिलाफ विभिन्न फर्जिवाड़े की शिकायत पर शुक्रवार को भाजपा की ओर से ज्ञापन देने का कार्यक्रम था. ज्ञापन प्रदान को लेकर पहले पुलिस बल तैनात किया गया था. आरोप है कि ज्ञापन प्रदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूलियों ने पुलिस के साथ मिलकर हमला बोल दिया. वहीं तृणमूल की ओर से आरोप लगाया गया है कि भाजपा वाले जानबूझकर ज्ञापन प्रदान के नाम पर इलाके में गड़बड़ी मचा रहे है.
आम लोगों द्वारा प्रतिवाद करने पर भाजपाई भाग निकले.इलाके में गड़बड़ी की सूचना पाकर दिनहाटा थाना आईसी संजय दत्त की अगुवायी में विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंचकर परिस्थिति को संभाला. भाजपा के दलीय सूत्रों से पता चला है कि कुछ दिनों पहले ग्राम पंचायत में ज्ञापन देने के लिए अनुमती ली थी. लेकिन दिन के 12 बजे जब दलीय कार्यकर्ता ज्ञापने देने पहुंचे तो तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनका रास्ता रोककर उनपर हमला कर दिया. आरोप है कि तृणमूल के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष नूर आलम हुसैन, युवा तृणमूल अजय राय, मुसर्रफ हुसैन आदि ने हमले की अगुवायी की.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel