Advertisement
जूनियर डॉक्टरों ने वापस लिया आंदोलन
मुख्यमंत्री संग बैठक के बाद डॉक्टरों ने काम पर लौटने का लिया निर्णय उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी आज से सामान्य हो जायेगी चिकित्सा परिसेवा सिलीगुड़ी : एनआरएस कांड के खिलाफ एक सप्ताह से जारी जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन सोमवार को समाप्त हो गया. मंगलवार से राज्यभर में चिकित्सवा परिसेवा सामान्य हो […]
मुख्यमंत्री संग बैठक के बाद डॉक्टरों ने काम पर लौटने का लिया निर्णय
उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी आज से सामान्य हो जायेगी चिकित्सा परिसेवा
सिलीगुड़ी : एनआरएस कांड के खिलाफ एक सप्ताह से जारी जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन सोमवार को समाप्त हो गया. मंगलवार से राज्यभर में चिकित्सवा परिसेवा सामान्य हो जायेगी. सोमवार सुबह से ही जूनियर डॉक्टर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग के बाहर धरना पर बैठे थे.
अपराह्न तीन बजे से मुख्यमंत्री के साथ आंदोलनकारियों की बैठक के बाद रूख नरम दिखा. उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सचिव साग्निक मुखर्जी ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है. सुरक्षा को लेकर हमारी मांगों को उन्होंने मान लिया है. इसके साथ ही हम अपना आंदोलन वापस लेते हैं. मंगलवार से सभी डॉक्टर अपने काम पर लौट आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement