27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिक जुर्माने पर लगी लोक अदालत

कुल 380 मामलों का किया गया निबटारा धूपगुड़ी : ट्रैफिक जुर्माने को लेकर शनिवार को धूपगुड़ी में लोक अदालत लगायी गयी. जलपाईगुड़ी जिला कानूनी सहायता फोरम के पक्ष से धूपगुड़ी थाना परिसर में लोक अदालत लगायी गयी, जहां जुर्माने की रकम पर रियायत देते हुए रकम वसूली गयी. हालांकि यह रियायत केवल पहली बार के […]

कुल 380 मामलों का किया गया निबटारा

धूपगुड़ी : ट्रैफिक जुर्माने को लेकर शनिवार को धूपगुड़ी में लोक अदालत लगायी गयी. जलपाईगुड़ी जिला कानूनी सहायता फोरम के पक्ष से धूपगुड़ी थाना परिसर में लोक अदालत लगायी गयी, जहां जुर्माने की रकम पर रियायत देते हुए रकम वसूली गयी. हालांकि यह रियायत केवल पहली बार के जुर्माने पर ही दी गयी.

जिला कानूनी सहायता फोरम के पक्ष से सचिव अस्मिता समाजदार ने बताया कि धूपगुड़ी, मयनागुड़ी और बानरहाट इलाकों को मिलाकर आज कुल 380 मामले निपटाये गये, जिससे 85 हजार रुपये संग्रह किये गये. लोक अदालत के अलावा आज ट्रैफिक गार्ड के अफसरों द्वारा चालकों को सेफ ड्राइव, सेव लाइफ को लेकर जागरुक किया गया. उन्हें ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करने पर जोर दिय गया. अस्मिता समाजदार ने बताया कि जुर्माना किया गया है लेकिन उन्हें जमा नहीं दिया गया है, वैसे चालकों ने ही आज जमा किया है. लोक अदालत को लेकर चालकों में विशेष उत्साह देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें