निगम ने सिलीगुड़ी परिवेश बचाओ मंच के साथ चलाया अभियान
Advertisement
प्लास्टिक कैरीबैग रखने के मामले में लोगों से वसूला गया जुर्माना
निगम ने सिलीगुड़ी परिवेश बचाओ मंच के साथ चलाया अभियान सिलीगुड़ी : शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. इसके मद्देनजर सोमवार को सिलीगुड़ी परिवेश बचाओ मंच एवं निगम के संयुक्त तत्वावधान में विधान मार्केट में अभियान चलाया. इस दौरान 130 किलो पॉलीथिन कैरीबैग जब्त किये गये. […]
सिलीगुड़ी : शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अपनी कमर कस ली है. इसके मद्देनजर सोमवार को सिलीगुड़ी परिवेश बचाओ मंच एवं निगम के संयुक्त तत्वावधान में विधान मार्केट में अभियान चलाया. इस दौरान 130 किलो पॉलीथिन कैरीबैग जब्त किये गये. साथ ही 17 लोगों से कुल 5,350 रुपये जुर्माना वसूला गया.
ज्ञात हो कि नगर निगम की ओर से महीने में एक-दो बार शहर के बाजारों में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस से पहले सिलीगुड़ी को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिए सिलीगुड़ी परिवेश बचाओ मंच की ओर से मेयर अशोक भट्टाचार्य एवं निगम आयुक्त सोनम वांदी भूटिया को ज्ञापन सौंपा गया था.
इसके तहत सोमवार को सिलीगुड़ी नगर निगम हरकत में आया. सोमवार सुबह से विधान मार्केट की फल मंडी, सब्जी मंडी एवं किराना दुकानों में अभियान चलाकर 130 किलो पॉलिथीन कैरीबैग जब्त किये गये. प्लास्टिक कैरीबैग रखने के मामले में 10 दुकानदारों से 500-500 रुपये (कुल पांच हजार) एवं कैरीबैग लेने के जुर्म में सात ग्राहकों से 50-50 रुपये (350 रुपये) बतौर जुर्माना वसूला गया. बताया गया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement