24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोजमुमो (विमल गुट) ने किया नगरपालिका में बहुमत का दावा

समर्थक पार्षदों ने चेयरपर्सन प्रतिभा राई को पत्र सौंपा दार्जिलिंग : दार्जिलिंग नगरपालिका में विशेष सभा बुलाने की मांग करते हुए गोजमुमो (विमल गुट) समर्थक नगर पार्षदों ने नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रतिभा राई तामांग को ज्ञापन पत्र सौंपा है. नोमन राई के नेतृत्व में सौंपे गये पत्र में 18 नगर पार्षदों का नाम और हस्ताक्षर […]

समर्थक पार्षदों ने चेयरपर्सन प्रतिभा राई को पत्र सौंपा

दार्जिलिंग : दार्जिलिंग नगरपालिका में विशेष सभा बुलाने की मांग करते हुए गोजमुमो (विमल गुट) समर्थक नगर पार्षदों ने नगरपालिका की चेयरपर्सन प्रतिभा राई तामांग को ज्ञापन पत्र सौंपा है. नोमन राई के नेतृत्व में सौंपे गये पत्र में 18 नगर पार्षदों का नाम और हस्ताक्षर है. इस मौके पर नोमन राई ने बहुमत का दावा करते हुए कहा कि हम लोगों के साथ 18 पार्षद हैं, इसलिए चेयरपर्सन विशेष सभा बुलायें.
दार्जिलिंग नगरपालिका में 32 पार्षद हैं, जिसमें से एक का कुछ महीनों पहले निधन हो गया है. इसी तरह एक अन्य नगर पार्षद ने इस्तीफा दे दिया है. इस तरह अभी दार्जिलिंग नगरपालिका में 30 पार्षद ही हैं. गोजमुमो (विमल गुट) ने इनमें से 18 नगर पार्षद अपने साथ होने का दावा किया है. विमल गुट के एक अन्य पार्षद मिगुरू याल्मो ने कहा कि हम लोग विमल गुरुंग समर्थक हैं.
पिछले दिनों पहाड़ मे हुए आंदोलन के दौरान हम लोगों पर राजनैतिक दबाव बनाया गया, जिस कारण हमें मजबूरी में विनय तामांग को समर्थन करना पड़ा. लेकिन दार्जिलिंग लोकसभा और विधानसभा उप-चुनाव में दार्जिलिंग की जनता ने विनय तामांग को जन समर्थन नहीं होने का बात स्पष्ट कर दी है.
इस संदर्भ में नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सागर तामांग ने पत्रकारों से कहा कि आज भी उनके पास बहुमत है. नोमन राई ने जो सूची चेयरपर्सन को सौंपा है, उसमें से कुछ के हस्ताक्षर ऑफिस के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहे. सागर तामांग ने दावा किया कि कुछ नगर पार्षदों ने हम लोगों को फोन करके जबरन हस्ताक्षर कराने की जानकारी दी है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन प्रतिभा राई तामांग बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. जैसे ही वह स्वस्थ होंगी, विशेष सभा बुलायी जायेगी.
नोमन राई द्वारा सौंपी गयी सूची में उनके अलावा अनूप सुब्बा, गणेश सार्की, ऊषा विश्वकर्मा, महिमा राणा, राधा ठकुरी न्यूपानी, नीरा शर्मा, तर्पण रूम्बा, नीलम मुखिया, अम्बिका शर्मा, प्रवीण कालीकोटे, गोपाल छेत्री, लाक्पा शेर्पा, विनीता तामांग, रेणुका गुरूंग, मिगुरू याल्मो, सुमति गुरूंग का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें