अस्पताल मोड़ में ट्रैफिक लैंप पोस्ट गिरा
Advertisement
समतल से पहाड़ तक जनजीवन अस्त-व्यस्त
अस्पताल मोड़ में ट्रैफिक लैंप पोस्ट गिरा सिलीगुड़ी : शनिवार को बेमौसम बारिश से सिलीगुड़ी समेत पूरा उत्तर बंगाल सराबोर रहा. समतल से पहाड़ तक और तराई से डुआर्स तक हर जगह जीवन अस्त-व्यस्त रहा. पड़ोसी राज्य सिक्किम में भी हर जगह दिनभर झमाझम बारिश हुई. मौसम का मिजाज दिनभर बिगड़ा-बिगड़ा सा रहा. पूरे दिन […]
सिलीगुड़ी : शनिवार को बेमौसम बारिश से सिलीगुड़ी समेत पूरा उत्तर बंगाल सराबोर रहा. समतल से पहाड़ तक और तराई से डुआर्स तक हर जगह जीवन अस्त-व्यस्त रहा. पड़ोसी राज्य सिक्किम में भी हर जगह दिनभर झमाझम बारिश हुई. मौसम का मिजाज दिनभर बिगड़ा-बिगड़ा सा रहा.
पूरे दिन बारिश व निम्न दबाव के बाद शाम को तेज हवा ने मौसम को और बिगाड़ दिया. तेज हवा से मौसम में ठिठुरन बढ़ गयी. बारिश के साथ आंधी की वजह से सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के पास हॉस्पिटल मोड़ पर ट्रॉफिक लैंप पोस्ट भी उखड़ गया. हालांकि किसी को नुकसान पहुंचने की पुष्टि नहीं हुई है.
बारिश व तेज हवाओं से अन्य दिनों की तुलना में वहां काफी कम भीड़ व ट्रैफिक थी. बारिश के कारण सिलीगुड़ी शहर में भी दिनभर बंद जैसा माहौल रहा. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज यूं ही बने रहने की संभावना है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार निम्न दबावसे तापमान का पारा लगातार लुढ़कता रहा. अधिकतम तापमान जहां 36 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं, न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.
बिगड़े मौसम की वजह से यूं तो हर कोई हलकान हुआ. लेकिन खासतौर पर स्कूल जानेवाले छात्र-छात्राएं, मरीज व उनके परिजन, ट्रेन, बस व हवाई जहाज पकड़ने वाले मुसाफिर व पर्यटक एवं दफ्तर जानेवाले अधिकारी व कर्मचारी काफी परेशान हुए. इधर,खोरीबाड़ी से हमारे संवाददाता के अनुसार सुबह से ही भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त हो गया.भारी बारिश से कई इलाकों में जल जमाव हो गया.सबसे बुरा हाल तो दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर का रहा .दैनिक मजदूर बरसात के कारण अपने काम पर नहीं जा सके.मूसलाधार बारिश के कारण आमलोगों के साथ साथ पशुओं का भी बुरा हाल रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement