-पूरा इलाका एसपीजी के घेरे में
– आईजी और पुलिस कमिश्नर ने की बैठक
– 100 से अधिक सीसीटीवी लगाये गए
– विजयवर्गीय ने भाजपा नेताओं के साथ लिया जायजा
– अरूणाचल से सिलीगुड़ी पहुंचेंगे मोदी, यहीं करेंगे दिन का भोजन,कोलकाता होंगे रवाना
सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिलीगुड़ी आ रहे हैं. वह कावाखाली स्थित एसजेडीए मैदान में भाजपा के एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौरे को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं. आज से ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. साथ ही दो दिनों पहले से ही एसपीजी की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
मंगलवार सुबह एसपीजी की टीम के साथ उत्तर बंगाल के आईजी आनंद कुमार तथा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के कमिश्नर डॉ भरत लाल मीणा ने बैठक की. उसके बाद एसपीजी के साथ पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे इलाके का जायजा लिया. दोपहर को प्रदेश भाजपा के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय भी सभा स्थल का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर तंज कसा.
भाजपा नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1:20 से लेकर 2 बजे तक कावाखाली के एसजेडीए मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद वे कोलकाता रवाना हो जायेंगे. इस दौरान दार्जिलिंग लोकसभा केंद्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट, जलपाईगुड़ी, रायगंज सहित उत्तर बंगाल के सभी भाजपा प्रत्याशियों के उपस्थित रहने की बात है.
मंच पर दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय, रूपा गांगुली भी उपस्थित रहेंगी, जबकी वीआईपी लॉबी में गोजमुमो तथा जीएनएलएफ नेता भी होंगे. श्री मोदी की सभा को लेकर तैयारी जोरों पर है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता कुर्सी बिछाने से लेकर पंडाल बनाने के काम में हाथ बंटा रहे हैं. आमलोगों के लिए डेढ़ लाख पानी की छोटी बोतल तथा पानी के पाउच की भी व्यवस्था होगी. प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी में दोपहर का भोजन भी कर सकते हैं.
3 लाख लोगों के जुटने का दावा
इसबीच प्रदेश भाजपा पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय भी कावाखाली में सभास्थल पहुंचे. उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ मिलकर हर पहलुओं की जांच की. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री बंगाल में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. पहले वे सिलीगुड़ी में भाषण देंगे. जिसके बाद वे कोलकाता में सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो जायेंगे.
उन्होंने बताया सिलीगुड़ी में दो से तीन लाख लोग मोदी जी को सुनने के लिए आयेंगे. जबकि कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में 10 लाख लोगों के उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है. उन्होंने बताया कि कल अन्य विरोधी दलों को बंगाल में भाजपा की ताकत का अंदाजा लग जायेगा. उन्होंने बंगाल में 25 से 30 सीटें जीतने का दावा किया.
कैसे पहुंचेंगे प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी
प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित कर हवाईमार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट पर आयेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर से वे कावाखाली स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचेंगे. जिसके बाद अपने काफिले के साथ वे सभा स्थल पर रवाना हो जायेंगे.
इस दौरान स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. प्रधान मंत्री के साथ उनके काफिले में एसपीजी की एक टीम, निजी सुरक्षा गार्ड, पुलिस की टीम, एंबुलेंस, फायर बिग्रेड की एक गाड़ी, डमी कार सहित अन्य तामझाम होगा.
क्या रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
मोदी जी के सभा को लेकर पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. पूरे इलाके में 100 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावे कई मेटल डिटेक्टर भी लगा दिये गये हैं. वॉच टावर भी लगाने की योजना है. एसपीजी ने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सादे पोशाक में भी पुलिस पूरे इलाके में तैनात रहेगी.
प्रधानमंत्री के ब्रिगेड सभा पर रहेगी चुनाव आयोग की नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को ब्रिगेड में होनेवाली सभा पर चुनाव आयोग नजर रखेगा. प्रधानमंत्री के भाषण की रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. सभा में बाबुल सुप्रियो का विवादास्पद गाना बजाया जायेगा या नहीं, इस पर भी आयोग नजर रखेगा. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने बताया कि बाबुल सुप्रियो के गाने को आयोग के मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने संशोधित करने को कहा था.
मूल गाने को प्रचार के लिए अनुमति नहीं दी गयी थी. भाजपा की ओर से गाने का संशोधित रूप न तो जमा किया गया है और न ही फिर से अपील की गयी है. यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री की सभा में यदि उक्त गाने को बजाया जाता है तो आयोग क्या कदम उठायेगा. श्री बोस ने कहा कि आयोग की ओर से गाने की अनुमति नहीं दी गयी है. इसके बाद जो भी कानून के तहत होगा, वह किया जायेगा.