चोपड़ा : उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना क्षेत्र में कांग्रेस और तृणमूल समर्थकों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक कांग्रेस समर्थक और एक राहगीर जख्मी हुए हैं जिन्हें दलुआ स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. सोमवार की सुबह यह घटना लक्खीपुर ग्राम पंचायत के तहत डांगापाड़ा गांव में हुई है.
घटनास्थल पर चोपड़ा थाना पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया है. स्थानीय सूत्र के अनुसार आज सुबह चोपड़ा इलाके में विलेज पुलिस मसूद आलम के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. मसूद आलम पर आरोप है कि वह तृणमूल समर्थकों के घर-घर पुलिस भेजकर उन्हें परेशान करवा रहा है. इसी आरोप के साथ उसके साथ मारपीट की गई.
मारपीट की जानकारी मिलने पर कांग्रेस समर्थक भी डांगापाड़ा पहुंच गये. उसके बाद दोनों तरफ से जमकर गोली चली. देसी बंदूक की छर्रों से मोहम्मद नासिर नामक एक कांग्रेसी और मोहम्मद हासिब नामक राहगीर जख्मी हुए हैं. इन दोनों का इलाज दलुआ स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है. घटना के बाद से डांगापाड़ा इलाके में तनाव बना हुआ है. खबर लिखे जाने तक संघर्ष के सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. चोपड़ा थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है.