30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूपगुड़ी में एक रात तीन घरों से लाखों की चोरी

नकदी, जेवरात व अन्य कीमती माल ले गये चोर तीसरे घर में चोरी के दौरान लगी भनक धूपगुड़ी : धूपगुड़ी शहर में एक ही रात तीन घरों में चोरी से इलाकावासियों में भय व्याप्त हो गया है. चोर नगद, गहने आदि मिलाकर लाखों का माल ले गये हैं. धूपगुड़ी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड में […]

नकदी, जेवरात व अन्य कीमती माल ले गये चोर

तीसरे घर में चोरी के दौरान लगी भनक
धूपगुड़ी : धूपगुड़ी शहर में एक ही रात तीन घरों में चोरी से इलाकावासियों में भय व्याप्त हो गया है. चोर नगद, गहने आदि मिलाकर लाखों का माल ले गये हैं. धूपगुड़ी नगरपालिका के छह नंबर वार्ड में रविवार देर रात यह घटना हुई. वारदात के समय दो घर बंद थे. गृहस्वामी परिवार के साथ किसी काम से बाहर गये थे.
इसका फायदा उठाते हुए चोर माल ले उड़े. तीसरे घर में चोरी के दौरान भनकी लगी और घरवालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लेकिन आसपास के लोगों के पहुंचने के पहले आरोपी फरार हो गये थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रात दो बजे के बाद चोरों ने सबसे पहले छह नंबर वार्ड निवासी नारायण नंदी के घर में धावा बोला. उस समय नारायण नंदी डॉक्टर को दिखाने के लिए सिलीगुड़ी में थे. उन्होंने अपने इलाज के लिए पैसा निकलवाकर घर की आलमारी में रखा था. सारे रुपये और आलमारी में रखे कुछ जेवर चोर ले गये. इसके बाद चोरों ने करीब 15 मीटर दूरी पर स्थित मलय नाग के घर पर धावा बोला. उनके घर में भी कोई नहीं था. वह अपने दोस्त श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए अपने गांव गये हुए थे.
घर की ऊपरी मंजिल पर केवल एक किरायेदार था. लेकिन उसे चोरी की भनक नहीं लग पायी. मलय नाग के घर का सदर दरवाजा तोड़कर चोर भीतर घुसे और आलमारी का ताला तोड़ दिया. गहने और रुपये की तलाश में पूरी आलमारी को उलट-पुलट डाला.
इसके बाद चोरों ने ऊपर रहनेवाले किरायेदार नूर आलम के घर के दरवाजे का लॉक तोड़ डाला. बगल के कमरे में नूर आलम की पत्नी सो रही थी, लेकिन उसे अपने बगल के कमरे में चोरी का पता नहीं चला. इसके बाद चोर जब एक और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे थे, तभी नूर आलम की पत्नी की नींद खुल गयी. वह चोर-चोर चिल्लाने लगे. इसके बाद आसपास के लोग भी निकल आये. लेकिन इसी शोरगुल के बीच चोर भाग निकले. तुरंत ही धूपगुड़ी थाना पुलिस को खबर दी गयी. खबर पाकर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें