- शहर के विभिन्न वार्डों में 27 पंप करेंगे जलापूर्ति
- शहरवासियों का आरोप बड़े हिस्से में पाइप बिछना बाकी
Advertisement
कूचबिहार में 54.5 करोड़ की पेयजल परियोजना शुरू
शहर के विभिन्न वार्डों में 27 पंप करेंगे जलापूर्ति शहरवासियों का आरोप बड़े हिस्से में पाइप बिछना बाकी कूचबिहार : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को कूचबिहार शहर में पेयजल परियोजना का उद्घाटन हुआ. कूचबिहार नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के महाश्मशान संलग्न इलाका स्थित इस पेयजल परियोजना का उद्घाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री […]
कूचबिहार : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रविवार को कूचबिहार शहर में पेयजल परियोजना का उद्घाटन हुआ. कूचबिहार नगरपालिका के 10 नंबर वार्ड के महाश्मशान संलग्न इलाका स्थित इस पेयजल परियोजना का उद्घाटन उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने किया. नगरपालिका के दिवंगत पूर्व-चेयरमैन बीरेन कुंडू के नाम पर इस परियोजना का नामकरण किया गया है. कार्यक्रम में मंत्री के अलावा कूचबिहार नगरपालिका के चेयरमैन भूषण सिंह, सांसद पार्थ प्रतिम राय, विधायक मीहिर गोस्वामी, जिला परिषद के लोकनिर्माण कार्याध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद सहित अन्य उपस्थित थे.
कूचबिहार नगरपालिका सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना पर 54 करोड़ 44 लाख 731 रुपये की लागत आयी है. रविवार को परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में पत्रकार सम्मेलन कर मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि कूचबिहार शहर में पेयजल की काफी किल्लत थी. इस समस्या के समाधान के लिए तोर्सा नदी के पानी को साफ करके उसे पीने योग्य बनाया जायेगा और पूरे शहर में उसकी आपूर्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि नगरपालिका की ओर से शहर के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति के लिए 27 पंप लगाये जा रहे हैं.
इनमें से सात पंप बैठाने का खर्चा उत्तर बंगाल विकास विभाग से प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके विभाग ओर से शहर में नये सिरे से सौंदर्यीकरण का काम भी चल रहा है.
सड़कों को सजाने, मास्टर प्लान के तहत शहर के निकासी नालों को ढंकने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा. बता दें कि उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष कूचबिहार जिले के ही निवासी हैं और जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
इस परियोजना के बारे में शहरवासियों का आरोप है कि शहर के एक बड़े हिस्से में अभी तक पाइपलाइन बिछाने का काम बाकी है. इससे परियोजना चालू होने के बावजूद बड़ी संख्या में शहरवासी विशुद्ध पेयजल से वंचित रह गये हैं. इस आरोप को स्वीकार करते हुए नगरपालिका चेयरमैन भूषण सिंह ने कहा कि योजना का उद्घाटन हो गया है और जितना काम बाकी है उसे भी जल्द से जल्द पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement